Jharkhand High Court: कौन हैं झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए जज तरलोक सिंह चौहान?
Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में जज तरलोक सिंह चौहान नियुक्त किए गए हैं. झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को त्रिपुरा का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति ने नियुक्ति वारंट जारी कर दिया है. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को झारखंड हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है.
By Guru Swarup Mishra | July 14, 2025 6:49 PM
Jharkhand High Court: रांची, राणा प्रताप-हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को झारखंड हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को त्रिपुरा का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. राष्ट्रपति ने नियुक्ति वारंट जारी कर दिया है. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इसकी सिफारिश की थी. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है.
सोशल मीडिया पर केंद्रीय कानून मंत्री ने दी जानकारी
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से राष्ट्रपति ने न्यायाधीशों को उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के साथ-साथ मुख्य न्यायाधीशों के स्थानांतरण की भी घोषणा की है.
In exercise of the power conferred by the Constitution of India, in consultation with the Chief Justice of India, the President is pleased to appoint following Judges as Chief Justices of High Courts along with transfer of following Chief Justices: pic.twitter.com/9qUlVjfeDb
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) July 14, 2025
जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने शिमला से स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से कानून की पढ़ाई की है. उन्होंने 1989 में हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल में एडवोकेट के तौर पर दाखिला लिया था. वर्ष 2014 में उन्हें हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के तौर पर पदोन्नत किया गया था. उसी साल उन्हें स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. अब इन्हें झारखंड के नए चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।