झारखंड हाईकोर्ट का पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और पीएस रहे संजीव लाल की जमानत पर सुनवाई से इनकार, दिया ये निर्देश

Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट ने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और उनके आप्त सचिव रहे संजीव कुमार लाल की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. इसे मामले को दूसरी सक्षम बेंच में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है. टेंडर कमीशन घोटाले में ईडी ने तत्कालीन मंत्री आलमगीर आलम और उनके पीएस संजीव कुमार लाल को गिरफ्तार किया था.

By Guru Swarup Mishra | May 2, 2025 7:57 PM
an image

Jharkhand High Court: रांची, राणा प्रताप-झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में टेंडर कमीशन घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और उनके आप्त सचिव रहे संजीव कुमार लाल की ओर से दायर अलग-अलग जमानत याचिकाओं पर आंशिक सुनवाई हुई. अदालत ने जमानत याचिकाओं पर सुनवाई से अपने को अलग कर लिया और कहा कि चीफ जस्टिस की अनुमति से इन मामलों को उनकी सूची से हटा कर किसी अन्य पीठ के समक्ष रखा जाए.

निचली अदालत में जमानत याचिका हो चुकी है खारिज


निचली अदालत में जमानत याचिका खारिज होने के बाद झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और उनके आप्त सचिव संजीव कुमार लाल ने झारखंड हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के टेंडर में कमीशन से जुड़े मनी लॉउंड्रिंग के आरोप में तत्कालीन मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव कुमार लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम सहित अन्य ठिकानों पर छापा मारा था.

ये भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट ने किस मामले में लापरवाही पर जतायी नाराजगी? शपथ पत्र दायर करने का दिया निर्देश

15 मई को ईडी ने आलमगीर आलम को किया था अरेस्ट


छापेमारी के दौरान ईडी को जहांगीर आलम के आवास से 32 करोड़ रुपये कैश तथा संजीव लाल के आवास से कंप्यूटर और डायरी में विकास योजनाओं में कमीशन के रूप में वसूले गये रुपये का पूरा ब्योरा मिला था. गिरफ्तारी के बाद झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस (आप्त सचिव) संजीव लाल सस्पेंड कर दिए गए थे. पिछले दिनों करोड़ों की कैश बरामदगी मामले में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद ईडी ने झारखंड के तत्कालीन मंत्री आलमगीर आलम को पूछताछ के लिए बुलाया था. उन्हें 15 मई 2024 को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था.

ये भी पढ़ें: Road Accident: हजारीबाग में चलती कार पर गिरा पेड़, BAO और उनके पिता घायल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version