रांची विश्व विद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में नहीं हो सकेगा इंटर में नामांकन, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
याचिका की मेंटेनेबिलिटी (याचिका सुनवाई योग्य नहीं) पर दोनों पक्षों को सुना था. इससे पहले रांची विवि की ओर से खंडपीठ को बताया गया था कि प्रार्थी विद्यार्थी नहीं बल्कि सामाजिक कार्यकर्ता है.
By Sameer Oraon | October 4, 2024 10:27 AM
रांची :रांची विवि के 14 अंगीभूत कॉलेजों में इंटरमीडिएट संकाय में अब नामांकन नहीं हो सकेगा. झारखंड हाईकोर्ट ने नामांकन को लेकर दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को अपना फैसला सुनाया. जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद व जस्टिस अरुण कुमार राय की खंडपीठ ने याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह याचिका सुनवाई योग्य नहीं है. पूर्व में 20 सितंबर को मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद खंडपीठ ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
रांची विश्वविद्यालय ने हाईकोर्ट में कही थी यह बात
याचिका की मेंटेनेबिलिटी (याचिका सुनवाई योग्य नहीं) पर दोनों पक्षों को सुना था. इससे पूर्व रांची विवि की ओर से खंडपीठ को बताया गया था कि प्रार्थी विद्यार्थी नहीं है. वह सामाजिक कार्यकर्ता है. उसकी दायर जनहित याचिका सुनवाई योग्य नहीं है. वहीं प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता सुमित गाड़ोदिया ने पक्ष रखते हुए बताया था कि यह मामला रांची विवि के अंगीभूत कॉलेजों में इंटरमीडिएट संकाय में नामांकन से जुड़ा है.
दाखिले पर लगा दी गयी रोक
नामांकन पर रोक लगा दी गयी है. विद्यार्थियों के इंटर में नामांकन के लिए प्रार्थी ने जनहित याचिका दायर की है. प्रार्थी मनीष पटवारी ने जनहित याचिका दायर की है. रांची विवि ने वर्ष 2024-2026 सत्र के लिए अपने अंगीभूत कॉलेजों में इंटर में नामांकन नहीं लेने का निर्णय लिया था, जिसे प्रार्थी ने चुनौती दी है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।