झारखंड हाईकोर्ट ने सरायकेला के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज विजय कुमार को किया सस्पेंड, अनुशासनहीनता पर हुई कार्रवाई

झारखंड हाईकोर्ट ने सरायकेला के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज विजय कुमार को सस्पेंड कर दिया है. अनुशासनहीनता पर उच्च न्यायालय ने कार्रवाई की है.

By Guru Swarup Mishra | April 27, 2024 6:31 PM
an image

रांची/सरायकेला (राणा प्रताप/प्रताप मिश्रा): झारखंड हाईकोर्ट ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सरायकेला के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज (प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश) विजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय झारखंड हाईकोर्ट रहेगा. हाईकोर्ट की कार्रवाई के बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार नंबर-तीन ने पदभार सीनियर मोस्ट एडीजे को सौंप दिया है. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मोहम्मद शाकिर ने इसकी पुष्टि की है.

विजय कुमार तत्काल प्रभाव से निलंबित
सरायकेला के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिए गए हैं. झारखंड उच्च न्यायालय ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि अनुशासनहीनता को लेकर उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है.

Also Read: झारखंड हाईकोर्ट ने 2014 सिपाही नियुक्ति नियमावली को ठहराया सही, 7000 से अधिक की नौकरी सुरक्षित

रजिस्ट्रार जनरल ने की पुष्टि
झारखंड हाईकोर्ट की अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार नंबर-तीन ने सीनियर मोस्ट एडीजे को पदभार सौंप दिया है. विजय कुमार का निलंबन अवधि में मुख्यालय झारखंड हाईकोर्ट होगा.
रजिस्ट्रार जनरल मोहम्मद शाकिर ने इस मामले की पुष्टि की है.

कुमार क्रांति प्रसाद बनाये गये हैं प्रभारी पीडीजे
पीडीजे विजय कुमार के निलंबन के बाद जिला व्यवहार न्यायालय में एडीजे तृतीय के पद पर पदस्थापित कुमार क्रांति प्रसाद को प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है. वे अब पीडीजे का कार्य देख रहे हैं. प्रभारी पीडीजे क्रांति प्रसाद न्यायालय में ही डीएलएसए के सचिव के पद पर पहले पदस्थापित थे. पदोन्नति के बाद उन्हें जिला में एडीजे तृतीय बनाया गया था और वे उसी पद पर पदस्थापित थे. अब उन्हें प्रभारी पीडीजे बनाया गया है.

इसी माह रिटायर्ड होने वाले थे विजय कुमार
सरायकेला खरसावां जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार इसी माह 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने वाले थे. सेवानिवृत्ति के महज तीन दिन पहले ही वे निलंबित हो गये.

Also Read: ब्राउन शुगर और अफीम की अवैध बिक्री से झारखंड हाईकोर्ट नाराज, रांची एसएसपी को दिया ये निर्देश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version