Table of Contents
- Jharkhand News: 22 मई को मनीष रंजन को ईडी ने भेजा समन
- कमीशनखोरी मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं मंत्री आलमगीर आलम
- ग्रामीण विकास विभाग में कमीशनखोरी के कई सबूत ईडी के पास
- ईडी का दावा- मंत्री से अधिकारी तक लेते थे टेंडर में कमीशन
- इसे भी पढ़ें
Jharkhand News: टेंडर में कमीशनखोरी मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, उनके पीएस संजीव लाल और निजी सहायक जहांगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने विभाग के पूर्व सचिव मनीष रंजन को पूछताछ के लिए बुलाया है. शुक्रवार (24 मई) को कमीशनखोरी मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी.
Jharkhand News: 22 मई को मनीष रंजन को ईडी ने भेजा समन
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 22 मई को मनीष रंजन को नोटिस भेजकर कहा था कि वह 24 मई को पूछताछ के लिए रांची स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्याल पहुंचें. मनीष रंजन को अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की आय और संपत्ति से संबंधित दस्तावेज भी साथ लाने को कहा गया है.
कमीशनखोरी मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं मंत्री आलमगीर आलम
बता दें कि कमीशनखोरी मामले में विभाग के मंत्री आलमगीर आलम, संजीव लाल, जहांगीर आलम, मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम, सीए मुकेश मित्तल सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. लगातार दो दिन तक पूछताछ करने के बाद आलमगीर आलम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया था. अभी वह ईडी की ही हिरासत में हैं. ईडी उनसे पूछताछ कर रही है.
ग्रामीण विकास विभाग में कमीशनखोरी के कई सबूत ईडी के पास
ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े कई लोगों की गिरफ्तारी के बाद ईडी के हाथ कई सबूत लगे हैं, जिससे लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. एक एक्सेल शीट में कथित तौर पर कमीशनखोरी का हिसाब रखा जाता था, जिसमें मनीष रंजन का भी नाम शामिल था. उसी के आधार पर मनीष रंजन को पूछताछ के लिए बुलाया गया. ईडी को किसी गुप्ता की भी तलाश है.
ईडी का दावा- मंत्री से अधिकारी तक लेते थे टेंडर में कमीशन
ईडी ने कोर्ट में खुलासा किया था कि ग्रामीण विकास विभाग के टेंडर में अधिकारी से लेकर मंत्री तक कमीशन लेते थे. ज्ञात हो कि आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके निजी सहायक जहांगीर आलम के घर पर छापेमारी में ईडी को नोटों के ढेर मिले थे, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ हुई और ईडी ने उनको भी गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें
झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम पूछताछ में शामिल होने के लिए पहुंचे ईडी कार्यालय
झारखंड: आलमगीर आलम से ईडी ने पूछे संजीव लाल और जहांगीर के बारे में सवाल, मंत्री ने दिया ये जवाब
आलमगीर आलम ने पार्ट्स की दुकान से शुरू किया था सफर, राजनीति में आने के बाद बुलंदियों पर पहुंचे
Jharkhand News: आलमगीर आलम से और 5 दिन तक पूछताछ करेगी ईडी, पीएमएलए कोर्ट ने बढ़ाई रिमांड
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह