झारखंड में IAS अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग, विप्रा भाल बनीं राज्यपाल की प्रधान सचिव

झारखंड के आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया है. विप्रा भाल राज्यपाल की प्रधान सचिव बनायी गयी हैं. नितिन मदन कुलकर्णी को कृषि विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.

By Sameer Oraon | August 11, 2024 10:06 AM
an image

रांची : झारखंड सरकार ने चुनाव से पूर्व एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया है. इसमें मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल से लेकर राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी तक शामिल हैं. अरवा राजकमल को जहां भवन निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है तो वहीं नितिन मदन कुलकर्णी को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. अरवा राजकमल भवन निर्माण विभाग के सचिव के साथ झारखंड राज्य भवन निर्माण विभाग लिमेटड का प्रबंध निदेशक और झारखंड भवन नयी दिल्ली का स्थानीक आयुक्त का पदभार भी संभालेंगे. विप्रा भाल राज्यपाल की प्रधान सचिव बनायी गयी है.

मनीष रंजन बने लोक प्रशासन संस्थान रांची का निदेशक

वहीं भवन निर्माण विभाग के सचिव मनीष रंजन को स्थानान्तरित कर लोक प्रशासन संस्थान रांची का निदेशक बनाया गया है. खाद्य सार्वजनिक विभाग के सचिव डॉ अमिताभ कौशल को अब सूचना प्रद्यौगिकी विभाग का सचिव बनाया गया है. इसके अलावा योजना विकास विभाग के सचिव मस्त राम मीणा को पेयजल स्वच्छता विभाग का के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार को नगर विकास विभाग के प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गयी है.

राजेश कुमार शर्मा बने कृषि विभाग के सचिव

पेय जल और स्वच्छता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा का भी ट्रांसफर कर दिया गया है. अब उन्हें आपदा प्रबंधन विभाग का सचिव नियुक्ति किया गया है. वहीं, कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग के सचिव अबुबक्कर सिद्दीख का स्थानातरंण कर पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का सचिव बनाया गया है. महिला और बाल विकास विभाग का सचिव मनोज कुमार को मद्य निषेध विभाग के सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

Also Read: झारखंड : कमीशनखोरी मामले में IAS मनीष रंजन से ईडी की पूछताछ जारी

यहां देखें पूरी सूची

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version