Jharkhand IAS Transfer & Posting: झारखंड के नए उत्पाद आयुक्त रविशंकर शुक्ला, सुशांत गौरव बने रांची के नए नगर आयुक्त
Jharkhand IAS Transfer & Posting: रांची-राज्य सरकार ने आज बुधवार को कई आईएएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. कुछ अफसरों को नयी जिम्मेदारी दी गयी है, वहीं कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आईएएस रविशंकर शुक्ला झारखंड के नए उत्पाद आयुक्त बनाए गए हैं. सुशांत गौरव को रांची नगर निगम का नया नगर आयुक्त बनाया गया है. संदीप कुमार जेपीएससी सचिव, जबकि लोकेश मिश्रा जेपीएससी के परीक्षा नियंत्रक बनाए गए हैं. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी की है.
By Guru Swarup Mishra | June 18, 2025 9:37 PM
Jharkhand IAS Transfer & Posting: रांची-झारखंड के कई आईएएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है. कुछ को नयी जिम्मेदारी तो कुछ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. राज्य सरकार ने आईएएस रविशंकर शुक्ला को झारखंड का नया उत्पाद आयुक्त बनाया है. सुशांत गौरव को रांची नगर निगम का नया नगर आयुक्त बनाया गया है. संदीप कुमार को जेपीएससी सचिव बनाया गया है. लोकेश मिश्रा जेपीएससी के परीक्षा नियंत्रक बनाए गए हैं. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी की गयी है.
भोर सिंह यादव झारखंड के नए कृषि निदेशक
आईएएस अधिकारी शेखर जमुआर झारखंड के नए खेलकूद निदेशक बनाए गए हैं. संजीव कुमार बेसरा राज्य के नए परिवहन आयुक्त बनाए गए हैं. रविरंजन कुमार विक्रम को झारखंड का श्रमायुक्त बनाया गया है. आदित्य कुमार आनंद पशुपालन निदेशक बनाए गए हैं. कुलदीप चौधरी आदिवासी कल्याण आयुक्त बनाए गए हैं. भोर सिंह यादव झारखंड के कृषि निदेशक बनाए गए हैं. अन्य आईएएस अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी गयी है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।