झारखंड सरकार ने किया सात आइपीएस अधिकारियों का तबादला, कौन से पदाधिकारी कहां गये, पढ़ें पूरी खबर

रांची के ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग का तबादला एसपी एसटीएफ के पद पर दिया गया है. सरायकेला एसपी मो अर्शी को पुलिस मुख्यालय में योगदान देने को कहा गया है. जबकि रेल एसपी (जमशेदपुर) आनंद प्रकाश को सरायकेला का एसपी बनाया गया है. पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रही आइपीएस निधि द्विवेदी को जैप आठ का कमांडेंट (पलामू) बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2021 10:15 AM
an image

IPS Transferred In Jharkhand रांची : राज्य सरकार ने मंगलवार को सात आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. इसके अलावा तीन आइपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. स्पेशल ब्रांच के एसपी धनंजय कुमार सिंह को देवघर का नया एसपी बनाया गया है, वहीं देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को पुलिस मुख्यालय में योगदान देने को कहा गया है.

रांची के ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग का तबादला एसपी एसटीएफ के पद पर दिया गया है. सरायकेला एसपी मो अर्शी को पुलिस मुख्यालय में योगदान देने को कहा गया है. जबकि रेल एसपी (जमशेदपुर) आनंद प्रकाश को सरायकेला का एसपी बनाया गया है. पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रही आइपीएस निधि द्विवेदी को जैप आठ का कमांडेंट (पलामू) बनाया गया है.

एटीएस एसपी अंजनी अंजन को रांची का ट्रैफिक एसपी बनाया गया है. इधर जैप-10 की कमांडेंट संध्या रानी मेहता, एसपी सीटीसी मुसाबनी अमन कुमार और एसपी जेएपीटीसी पदमा कौशल किशोर को अपने कार्यों के अतिरिक्त एसीबी में एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version