बुद्ध पूर्णिमा पर झारखंड जदयू को मिला नया ऑफिस, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्घाटन

Jharkhand JDU New Office Inauguration: बुद्ध पूर्णिमा पर झारखंड जदयू के नए कार्यालय का आज उद्घाटन किया गया. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका ऑनलाइन उद्घाटन किया. रांची के बीआईटी मोड़ के समीप जदयू का नया ऑफिस बना है. उद्घाटन पर विधिवत पूजा-पाठ और हवन किया गया.

By Guru Swarup Mishra | May 12, 2025 7:10 PM
an image

Jharkhand JDU New Office Inauguration: रांची-बीआईटी मोड़ के समीप बनाए गए प्रदेश जदयू के नए कार्यालय का बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर उद्घाटन किया गया. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑनलाइन इसका उद्घाटन किया. इस दौरान प्रदेश जदयू अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो, जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय कार्यालय में मौजूद थे. उन्होंने संयुक्त रूप से फीता काट कर प्रवेश किया. इस दौरान पार्टी के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. मौके पर विधिवत पूजा-पाठ और हवन किया गया.

जदयू प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इन पर हुआ विमर्श


पार्टी ऑफिस के उद्घाटन के बाद प्रदेश जदयू कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने की. बैठक में आगामी निकाय चुनाव, सदस्यता अभियान एवं संगठन पर चर्चा हुई. इसके बाद पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की याद में मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.

नए ऑफिस की तलाश हुई पूरी-खीरू महतो


जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कार्यकर्ताओं से कहा कि लंबे समय से उन्हें अपने कार्यालय की तलाश थी, जो आज पूरी हो गयी. नए कार्यालय की तरह अब नए जोश से पार्टी को बढ़ाने में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर आगे बढ़ें. विधायक सरयू राय के आवास पर भी अतिरिक्त कार्यालय चलता रहेगा. उन्होंने सदस्यता अभियान जारी रखने और इसमें तेजी लाने की बात कही. जिला अध्यक्षों से अपने जिलों में सांगठनिक मज़बूती के लिए कार्यक्रम तय करने को कहा. इसमें पार्टी के वरीय नेता भी जाएंगे. उन्होंने कहा जो सक्रिय सदस्य नहीं हैं, वह सक्रिय सदस्य बनें, नहीं तो पंचायत में भी पदाधिकारी नहीं बन सकेंगे. पहलगाम हमले पर कहा कि पाकिस्तान को भारत की सेना और राजनीतिक नेतृत्व ने माकूल जवाब दिया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में भी है ‘रावण की नगरी’, रामायण काल से अलग कलाकारों का है गांव, इनका झूमर देखने उमड़ती है भीड़

जनमानस को पार्टी के साथ जोड़ें-सरयू राय


विधायक सरयू राय ने नए कार्यालय के लिए खीरू महतो के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संगठन नियमित कार्यक्रम करे और इस माध्यम से जनमानस को पार्टी के साथ जोड़ें. जिन कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव लड़ना है, वह अपने वार्डों में सम्पर्क अभियान शुरू करें. बैठक करें और समस्याओं को पार्टी स्तर से हल कराने का प्रयास करें.

बैठक में ये थे मौजूद


बैठक में डॉ आफ़ताब जमील, श्रवण कुमार, धर्मेंद्र तिवारी, भगवान सिंह, संजय सिंह, निर्मल सिंह, सागर कुमार, पिंटू सिंह, उपेंद्र सिंह, अखलेश राय, पी एन सिंह, सोमेन दत्ता, सुबोध श्रीवास्तव, आशीष शीतल मुंडा, दीप नारायण सिंह, रमाकांत मण्डल, मिथिलेश सिंह। सुशील कुमार, जगदीश महतो, माणिक राय, अभय कुशवाहा, मनोज़ सिन्हा, निजामुद्दीन कुरैशी, सुयश पांडे, वीरेंद्र पासवान, राजू महतो, महेश्वर चौधरी व अन्य मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड में नाबालिग से हैवानियत, दरिंदों ने शादी समारोह से अगवा कर किया सामूहिक दुष्कर्म, सभी 6 अरेस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version