Jharkhand Ka Mausam: झारखंड में भारी बारिश से 2 छात्रों समेत 3 की मौत, नदियां उफान पर, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Jharkhand Ka Mausam: रांची, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम समेत कई जिलों में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन बाधित हो गया है. भारी बारिश के मद्देनजर बृहस्पतिवार को रांची और खूंटी समेत कई जिलों में स्कूल बंद हैं. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रांची में पिछले 2 दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है और बृहस्पतिवार सुबह से तेज बारिश हो रही है.

By Mithilesh Jha | June 19, 2025 4:19 PM
an image

Jharkhand Ka Mausam: झारखंड में 2 दिन से भारी बारिश का दौर जारी है. खूंटी जिले में भारी बारिश के कारण एक कुआं ढह जाने से मिट्टी के नीचे 22 घंटे तक दबे रहने के बाद 2 स्कूली छात्रों के शव 19 जून 2025 बृहस्पतिवार को बरामद किये गये. पुलिस ने बताया कि रांची जिले में मिट्टी का एक मकान ढह जाने के कारण 10 वर्षीय लड़की की मौत हो गयी.

झारखंड के कई हिस्सों में बारिश का कहर जारी

झारखंड के विभिन्न हिस्सों में बारिश का कहर जारी है. अलग-अलग जिलों में एक पुल और एक खाली आवासीय इमारत भी ढह गयी, जबकि कई नदियां उफान पर हैं. इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

खूंटी जिले में 2 छात्र की कुआं में दबकर मौत

खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के तहत मुरहू पंचायत में 9 और 10 वर्षीय 2 स्कूली छात्र एक निर्माणाधीन कुआं के पास थे. तभी बुधवार दोपहर करीब 2 बजे वह ढह गया. खूंटी की उपायुक्त आर रॉनिटा ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक दल को बचाव अभियान में तैनात किया गया. दोनों लड़कों के शव बृहस्पतिवार दोपहर को करीब साढ़े 12 बजे बरामद कर लिये गये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मुरपा में मिट्टी का मकान ढहा, लड़की की मौत

रांची में तमाड़ पुलिस थाना क्षेत्र के तहत मुरपा गांव में भारी बारिश के कारण मिट्टी से बना एक मकान ढहने से 10 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त लड़की घर पर अकेली थी.

तोरपा में बनई नदी का पुल का हिस्सा ढहा

भारी बारिश के कारण खूंटी के तोरपा में बनई नदी पर पुल का एक हिस्सा भी ढह गया है, जिससे खूंटी-सिमडेगा सड़क मार्ग बाधित हो गया है. रॉनिटा ने बताया कि वहां मार्ग परिवर्तित किया गया है और एनडीआरएफ का दल भी भेजा गया है.

रांची और खूंटी जिलों में स्कूल बंद

रांची, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम समेत कई जिलों में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन बाधित हो गया है. भारी बारिश के मद्देनजर बृहस्पतिवार को रांची और खूंटी समेत कई जिलों में स्कूल बंद हैं. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रांची में पिछले 2 दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है और बृहस्पतिवार सुबह से तेज बारिश हो रही है.

गम्हरिया में ढही टाटा स्टील कंपनी की रिहायशी इमारत

सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया में टाटा स्टील की सहायक कंपनी टायो रोल्स की एक खाली रिहायशी इमारत बृहस्पतिवार सुबह ढह गयी. टाटा स्टील ने एक बयान में बताया कि इमारत को पहले ही खाली कर दिया गया था, वहां पर अवरोधक लगाये गये थे और उसे रहने के लिए असुरक्षित घोषित किया जा चुका था.

जमशेदपुर में स्वर्णरेखा और खरकई नदी उफान पर

जमशेदपुर में पिछले 2 दिन से मूसलाधार बारिश के कारण खरकई और स्वर्णरेखा के उफान पर होने के मद्देनजर एक अलर्ट जारी किया गया है. एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को बताया गया कि दोनों नदियों का जल स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. पूर्वी सिंहभूम जिले के प्रशासन ने दोनों नदियों के डूब वाले इलाकों में रह रहे लोगों से सतर्क रहने को कहा है.

रांची, खूंटी समेत 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

रांची मौसम केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि उत्तर-पूर्व झारखंड पर निम्न दाब का क्षेत्र बनने के कारण रांची, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और सिमडेगा के लिए अत्यधिक भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए 4 रंगों का उपयोग करता है.

मौसम विभाग के अलर्ट के 4 रंग और उनका संदेश

  • ग्रीन अलर्ट : किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं
  • येलो अलर्ट : नजर रखें और निगरानी करते रहें
  • ऑरेंज अलर्ट : तैयार रहें
  • रेड अलर्ट : कार्रवाई/सहायता की जरूरत) है

इसे भी पढ़ें

आज 19 जून 2025 को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें घटीं या बढ़ीं, आपको कितने में मिलेगा सिलेंडर, देखें रेट

Heavy Rain Alert: रांची समेत 5 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट, सभी स्कूल बंद

झारखंड में भारी बारिश से टाटानगर स्टेशन के यार्ड में पानी भरा, ट्रेन का रूट बदला

Heavy Rain Red Alert: 24 घंटे में भारी बारिश से रांची, बोकारो समेत 11 जिलों में बाढ़ का खतरा, IMD का अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version