रांची रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेंनें आज रहेंगी रद्द, कई का बदला मार्ग, देखें पूरी लिस्ट
कुड़मी समाज द्वारा जन आंदोलन एंव रेक की अनुपलब्धता की वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित कई ट्रेंनें प्रभावित रहेंगी और कई ट्रेनों को प्रभावित रहेगा.
By Nutan kumari | September 21, 2023 12:37 PM
Train Cancelled: आद्रा मंडल में कुड़मी समाज द्वारा जन आंदोलन एंव रेक की अनुपलब्धता की वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित कई ट्रेंनें प्रभावित रहेंगी और कई ट्रेनों को प्रभावित रहेगा. बता दें कि कुड़मी को एसटी का दर्जा देने की मांग को लेकर कुड़मी समाज के विभिन्न संगठनों ने बुधवार को रेल टेका, डहर छेंका के आह्वान पर रेलवे ट्रैक को जाम किया था. जिस कारण दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. वहीं, कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया था. आंदोलन के कारण कई ट्रेनों को जहां रोका गया, वहीं से वापस लौटना पड़ा था. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. यात्री ऑटो, कार व कैब में दो से चार गुना अधिक भाड़ा देकर गंतव्य तक पहुंचे.
आज यह ट्रेंनें रहेंगी रद्द
ट्रेन संख्या 08641 आद्रा – बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 21/09/2023 को रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 08695 बोकारो स्टील सिटी – रांची पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 21/09/2023 को रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 03598 आसनसोल – रांची पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 21/09/2023 को रद्द रहेगी.
कई ट्रेनों का मार्ग बदला
ट्रेन संख्या 18602 रांची – टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 21/09/2023 को अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला – पुरुलिया – चांडिल के स्थान पर मुरी – चांडिल होकर चलेगी.
ट्रेन संख्या 22892 रांची – हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 21/09/2023 को अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला – पुरुलिया – चांडिल के स्थान पर मुरी – चांडिल होकर चलेगी.
हालांकि, बुधवार को रांची रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों के पूछताछ केंद्रों पर यात्रियों की भीड़ लगी रही थी. रांची से कोलकाता जाने वाले शांतनु मुखर्जी ने कहा कि सुबह से परेशान थे. मां बीमार है, ट्रेन नहीं है. अब शाम को बस से जायेंगे. वहीं, बीमार पत्नी का ऑपरेशन करा कर बोकारो जाने के लिए रांची स्टेशन पहुंचे पी यादव ने बताया कि डॉक्टर ने सड़क मार्ग से यात्रा करने से मना किया था. काउंटर पर टिकट रद्द कराने वाले यात्रियों की की भी भीड़ लगी रही थी. कई यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट नहीं रद्द होने की भी शिकायत की थी.