लालू को होली की बधाई देने लौकी, धनिया और बैगन जैसी चीजें लेकर पहुंचे प्रशंसक
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके प्रशंसक पेइंग वार्ड तक पहुंचे. प्रशंसक लालू को होली की बधाई देने पहुंचे.
By PankajKumar Pathak | March 7, 2020 10:09 PM
रांची : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके प्रशंसक पेइंग वार्ड तक पहुंचे. प्रशंसक लालू को होली की बधाई देने पहुंचे. अपने साथ प्रशंसक लौकी, धनिया , बैगन और फूलों का गुलदस्ता लेकर पुहंचे थे. रिम्स के मेडिकल बोर्ड में 12 गंभीर बीमारियों से लड़ रहे लालू प्रसाद यादव को रिम्स अस्पताल से किसी दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित नहीं किया जाने का फैसला किया गया था.
इस फैसले पर रिम्स मेडिकल बोर्ड ने कहा, रिम्स में बेहतर इलाज मिल रहा है इसलिए उन्हें यहां से किसी दूसरे अस्पताल में भर्ती नहीं किया जाना चाहिए. लालू यादव की हाल में ही एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें उन्हें अस्पताल के बाहर बालकोनी में बैठे देखा गया था.
ध्यान रहे कि लालू प्रसाद यादव पशुपालन विभाग में हुए 900 करोड़ रुपये घोटाला मामले में दोषी हैं. इस घोटाले से जुड़े चार मामलों में कोषागार से फर्जी धन निकासी के दोष में लालू को सजा घोषित हो चुकी है. दिसंबर, 2017 से जेल में बंद लालू फिलहाल रांची में राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में इलाज करा रहे हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।