झारखंड जमीन घोटाले मामले में ईडी सख्त, पुलिस से पूछा- कैसे हमारे गवाहों को भेज दिया जेल

रांची : रांची के कांके अंचल क्षेत्र में 5.37 एकड़ जमीन घोटाले को लेकर कांके थाना में 19 मार्च 2025 को दर्ज केस में ईडी की ओर से रांची के पुलिस अफसरों से रिपोर्ट मांगी गयी है. साथ ही यह भी पूछा है कि इस केस में कांके थाना की पुलिस द्वारा जेल भेजे गये […]

By Sameer Oraon | April 6, 2025 9:05 AM
an image

रांची : रांची के कांके अंचल क्षेत्र में 5.37 एकड़ जमीन घोटाले को लेकर कांके थाना में 19 मार्च 2025 को दर्ज केस में ईडी की ओर से रांची के पुलिस अफसरों से रिपोर्ट मांगी गयी है. साथ ही यह भी पूछा है कि इस केस में कांके थाना की पुलिस द्वारा जेल भेजे गये केस के प्राथमिकी अभियुक्त और ईडी के गवाह उमेश टोप्पो, कांके अंचल कार्यालय में पदस्थापित रहे कंप्यूटर ऑपरेटर प्रवीण जायसवाल और शाहरूख खान को कैसे जेल भेजा गया.

ईडी ने रांची पुलिस अफसरों को किया पत्रचार

रिपोर्ट के लिए ईडी की ओर से रांची के पुलिस अफसरों को पत्राचार भी किया गया है. वहीं,कांके थाना की पुलिस तीन को जेल भेजने के बाद अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है. तीनों आरोपियों ने जेल जाने से पहले स्वीकारोक्ति बयान में अन्य सहयोगियों का नाम भी पुलिस को बताया था. चामा निवासी घोड़े उरांव की शिकायत पर केस दर्ज हुआ था. इस केस में कांके रिसॉर्ट के मालिक बीके सिंह सहित 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

Also Read: हेमंत सोरेन सरकार ने इन सरकारी कर्मियों को दिया जोर का झटका, वेतन घटने के साथ साथ होगी राशि की वसूली

इन लोगों को बनाया गया आरोपी

केस में अन्य आरोपियों में ईडी के केस में होटवार जेल में बंद कमलेश सिंह के अलावा उमेश टोप्पो, शंकर कुजूर, राजेश लिंडा, रंजीत टोप्पो, कुन्ना टोप्पो, सूरज टोप्पो, मादी टोप्पो, कांके सीओ ऑफिस के पदाधिकारी व कर्मी और अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. केस में शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपी पक्ष के लोगों ने मिलकर उनकी कायमी जमीन को नीलामी जमीन का नेचर बताकर गलत दस्तावेज के सहारे ऑनलाइन छेड़छाड़ कर बेच दिया है.

Also Read: आयुष्मान योजना के कोऑर्डिनेटर के घर से ईडी को मिले 16. 5 लाख रुपये, अब इन लोगों से होगी पूछताछ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version