रांची: जमीन की खरीद-बिक्री मामले की जांच के सिलसिले में इडी को किसी ‘बॉस’ की तलाश है. दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री की जांच के दौरान बड़गाईं के राजस्व कर्मचारी के मोबाइल से ‘बॉस’ की जमीन का ब्योरा मिला था. राजस्व कर्मचारी को इस जमीन का विस्तृत ब्योरा तैयार कर अपनी रिपोर्ट अंचल अधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया गया था. राजस्व कर्मचारी ‘बॉस’ का नाम नहीं बता पा रहा है. इडी को फिलहाल उस ‘बॉस’ की तलाश है, जिसके लिए कर्मचारी ने जमीन का ब्योरा तैयार किया था. इडी ने जमीन की खरीद-बिक्री मामले में रांची के तत्कालीन उपायुक्त छवि रंजन, बड़गाईं के राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद सहित अन्य के ठिकानों पर छापा मारा था. छापामारी के दौरान राजस्व कर्मचारी के घर से अंचल कार्यालय में रखे जानेवाले जमीन के मूल दस्तावेज मिले थे. इडी ने छापामारी के दायरे में शामिल लोगों का मोबाइल भी जब्त किया था. इसी क्रम में इडी ने राजस्व कर्मचारी का मोबाइल भी जब्त किया था. उसके मोबाइल की जांच के दौरान एक जमीन का ब्योरा मिला था. पूछताछ के दौरान राजस्व कर्मचारी ने बताया था कि उक्त जमीन बरियातू डीएवी स्कूल के पास है.
संबंधित खबर
और खबरें