अहमदाबाद विमान हादसे पर झारखंड के नेताओं ने श्रद्धांजलि, चंपाई सोरेन और संजय सेठ के सभी कार्यक्रम रद्द

Jharkhand Leaders Condole Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर समेत 242 लोगों की मौत की आशंका है. इस दुर्घटना पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. मृतकों को श्रद्धांजलि दी है. किसने, क्या कहा है, यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | June 12, 2025 5:39 PM
an image

Jharkhand Leaders Condole Ahmedabad Plane Crash: गुजरात में हुए विमान हादसे पर झारखंड के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने लिखा, ‘गुजरात के अहमदाबाद में हवाई जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने की अत्यंत हृदयविदारक घटना से स्तब्ध हूं. दुर्घटना में हताहत हुए लोगों और उनके परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मरांग बुरु सभी की रक्षा करें.’

चंपाई सोरेन ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द किये

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने अपने शोक संदेश में ‘एक्स’ पर लिखा, ‘अहमदाबाद में एक विमान दुर्घटना की दुखद खबर से मन उदास है. इस दुर्घटना के मद्देनजर सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित किये जाते हैं.’ चंपाई सोरेन को आज दुमका में कई कार्यक्रमों में शामिल होना था. पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करना था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भयावह त्रासदी ने हम सबको झकझोर दिया – बाबूलाल मरांडी

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, ‘आज अहमदाबाद में जो भयावह त्रासदी घटी, उसने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है. इस कठिन समय में हमारी प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों और जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उन्हें यह असहनीय दुख सहने की शक्ति मिले. ॐ शांति!’

प्लेन क्रैश की घटना से अत्यंत मर्माहत हूं – संजय सेठ

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, ‘अहमदाबाद में हुई प्लेन क्रैश की दुखदाई घटना से अत्यंत मर्माहत हूं. संकट की इस घड़ी में ईश्वर से सबके लिए सुरक्षा और शक्ति की प्रार्थना करता हूं. आज के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर रहा हूं.’

इसे भी पढ़ें

हवाई हादसे ने कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री छीने, संजय गांधी से विजय रूपाणी तक

पीएलएफआई का हार्डकोर उग्रवादी संदीप भगत लोहरदगा मार्केट से गिरफ्तार

टाटा मोटर्स जमशेदपुर 3 दिन के लिए बंद, जानें क्या है पूरा मामला

Ramgarh News: गिद्दी ए कोलियरी में सीबीआई का छापा, 2 बड़े बैग जब्त

Jharkhand Ka Mausam: 20 जिलों के लिए मौसम केंद्र ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें झारखंड में कैसा रहेगा आज का मौसम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version