Jharkhand Liquor Scam: IAS विनय चौबे की मेडिकल रिपोर्ट सामने आयी, किडनी फंक्शन में गड़बड़ी से जूझ रहे हैं अधिकारी

Jharkhand Liquor Scam: शराब घोटाले में गिरफ्तार IAS विनय चौबे तबीयत बिगड़ने के बाद से रिम्स में भर्ती हैं. शनिवार को उनकी मेडिकल रिपोर्ट आयी, जिसमें किडनी फंक्शन में गड़बड़ी सामने आयी है. नेफ्रोलॉजी विभाग की एचओडी को उन्हें कंसल्टेशन देने को कहा गया है.

By Rupali Das | May 24, 2025 9:24 AM
an image

Jharkhand Liquor Scam: एसीबी की टीम IAS विनय कुमार चौबे तबीयत बिगड़ने के बाद से रिम्स में भर्ती हैं, यहां उनका इलाज चल रहा है. सूत्रों की माने तो, आईएएस विनय कुमार चौबे गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. उनकी किडनी में प्रॉब्लम है और हाई ब्लड प्रेशर की भी समस्या है. उन्हें 22 मई की शाम को स्वास्थ्य बिगड़ने पर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से रिम्स में शिफ्ट किया गया था. आईएएस विनय चौबे की हेल्थ कंडिशन को बेहतर समझने के लिए मेडिसिन विभाग के डॉक्टर ऋषि तुहिन गुड़िया ने उनके ब्लड और यूरिन के सैंपल को जांच के लिए भेजा था, जिसकी रिपोर्ट शनिवार सुबह आयी है.

रिपोर्ट में क्या आया सामने

बता दें कि आज सुबह पैथोलॉजी से रिपोर्ट आने के बाद रिम्स प्रबंधन ने नेफ्रोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ प्रज्ञा पंत घोष को गिरफ्तार आईएएस को कंसल्टेशन देने को कहा है. चूंकि, रिपोर्ट में किडनी फंक्शन से जुड़ी गड़बड़ी सामने आयी है. ऐसे में अब डॉ प्रज्ञा के सुझाव पर ही आगे की लाइन ऑफ ट्रीटमेंट तय की जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जांच के लिए मेडिकल टीम का गठन

मालूम हो कि रिम्स प्रबंधन ने रांची-रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती आईएएस अधिकारी विनय चौबे के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए पांच डॉक्टरों की टीम का गठन किया है. टीम में मेडिसिन से डॉ ऋषि तुहिन गुड़िया और डॉ अजीत डुंगडुंग, नेफ्रोलॉजी से डॉ प्रज्ञा पंत घोष और कार्डियोलॉजी से डॉ मृणाल कुंज शामिल हैं. वहीं, जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉ प्रज्ञा पंत ने आईएएस अधिकारी को पूर्व में चिकित्सीय परामर्श में दी गयी दवाओं का सेवन जारी रखने की सलाह दी है. इसके साथ ही चिकित्सक ने कहा कि नियमित रूप से ब्लड और यूरिन की जांच रिपोर्ट के आधार पर दवाएं बदली जाएंगी.

घर का बना खाना खा रहे विनय चौबे

जेल प्रशासन की अनुमति पर विनय चौबे को घर का बना खाना खाने की अनुमति दी गयी है. उनके घर से सुबह से रात तक का खाना आता है. बीमारी के हिसाब से उनकी डाइट तय की गयी है. जानकारी के अनुसार, 20 मई को एसीबी की टीम ने आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे को गिरफ्तार किया था. एसीबी पहले उन्हें पूछताछ के लिए घर से दफ्तर लेकर आयी थी. यहां कुछ घंटे पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

इसे भी पढ़ें

Cyber Crime: रांची-गिरिडीह के शातिर निकले साइबर ठग, बैंकों से उड़ाए 62 लाख, गिरफ्तार

Shravani Mela 2025: विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला इस बार होगा और भव्य, सीएम हेमंत सोरेन ने अफसरों को दिए खास निर्देश

Crime News: झारखंड में 12 साल के बच्चे की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, खुशी में हथियार लेकर नाच रही थी आरोपी की पत्नी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version