Jharkhand Liquor Scam: निलंबित IAS विनय चौबे ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, ACB की गिरफ्तारी को दी चुनौती

Jharkhand Liquor Scam: झारखंड शराब घोटाले में गिरफ्तार निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे ने झारखंड हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट याचिका दायर की है. उन्होंने एसीबी द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है. अपनी गिरफ्तारी को उन्होंने अवैध बताया है और उसे निरस्त करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि गिरफ्तारी में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | May 30, 2025 7:47 PM
an image

Jharkhand Liquor Scam: रांची, राणा प्रताप-38 करोड़ रुपए से अधिक के शराब घोटाले में आरोपी निलंबित आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे ने झारखंड हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट याचिका दायर की है. उन्होंने एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है. प्रार्थी विनय कुमार चौबे ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए उसे निरस्त करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि गिरफ्तारी में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया गया है. एसीबी ने 20 मई को आईएएस विनय कुमार चौबे और तत्कालीन संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह को शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था.

प्रार्थी ने अपनी याचिका में क्या कहा है?


याचिका में प्रार्थी की ओर से कहा गया है कि गिरफ्तारी के पूर्व स्थापित कानूनी प्रक्रिया का एसीबी द्वारा पालन नहीं किया गया है. आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताना होता है, जो उन्हें नहीं बताया गया था. उनकी गिरफ्तारी में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का भी पालन नहीं हुआ है. प्रार्थी विनय कुमार चौबे ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए उसे निरस्त करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में टोटो ड्राइवरों की हैवानियत, जबरन पिलायी शराब फिर पति के सामने पत्नी से किया सामूहिक दुष्कर्म

38 करोड़ के शराब घोटाले में हुई है गिरफ्तारी


20 मई को एसीबी ने आईएएस विनय कुमार चौबे और तत्कालीन संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह को 38 करोड़ रुपए से अधिक के शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था. आरोप है कि दो कंपनियों द्वारा फर्जी बैंक गारंटी देने के कारण सरकार को 38 करोड़ रुपए से अधिक के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा है. छत्तीसगढ़ में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रांची एसीबी ने भी मामले में वर्ष 2024 में प्रारंभिक जांच (पीई) दर्ज की थी. आरोप सही पाये जाने पर घोटाले को लेकर कांड संख्या-9/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

ये भी पढ़ें: Saranda Encounter: झारखंड के सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़, कोबरा जवान घायल, विस्फोटक बरामद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version