Jharkhand Liquor Scam: झारखंड में शराब घोटाला मामले में मंगलवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय चौबे (Vinay Choubey IAS Arrest) और गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिन में एसीबी की टीम ने उन्हें हिरासत में लेकर एटीएस मुख्यालय में लंबी पूछताछ की. बाद में आबकारी विभाग से जुड़े रहे दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. सुबह करीब 11 बजे एसीबी की टीम विनय चौबे के आवास पर पहुंची और आईएएस अधिकारी को अपने साथ ले गयी थी. शाम में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. विनय चौबे को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जिसने उन्हें 3 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बाद में उन्हें होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार ले जाया गया.
आबकारी नीति में अनियमितताओं के आरोपों की एसीबी ने शुरू की थी जांच
झारखंड में हुए कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में एसीबी ने विनय कुमार चौबे को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने बताया कि विनय चौबे को घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. एसीबी ने आबकारी विभाग के सचिव के रूप में चौबे के कार्यकाल के दौरान आबकारी नीति में अनियमितताओं के आरोपों की जांच शुरू की थी.
अक्टूबर में ईडी ने विनय चौबे के ठिकानों पर मारे थे छापे
इससे पहले झारखंड सरकार ने 1999 बैच के आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति दी थी. अधिकारी के मुताबिक, एसीबी की एक टीम सुबह विनय चौबे के आवास पर पहुंची और उन्हें पूछताछ के लिए ब्यूरो के मुख्यालय ले गयी. आबकारी विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह से भी एसीबी ने पूछताछ की. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित आबकारी घोटाले की जांच के तहत अक्टूबर 2024 में विनय कुमार चौबे और गजेंद्र सिंह से जुड़े परिसरों पर छापे मारे थे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वर्ष 2022 की उत्पाद नीति से संबंधित है मामला
विनय चौबे का यह मामला झारखंड में 31 मार्च 2022 से नयी उत्पाद नीति से संबंधित है. आरोप है कि जनवरी 2022 में झारखंड में उत्पाद नीति में बदलाव के लिए छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के साथ तत्कालीन उत्पाद सचिव और अन्य अधिकारियों ने प्लान किया और रायपुर में बैठक की थी. यह भी आरोप है कि उत्पाद नीति लागू होने के बाद भी लगातार 2 वर्षों तक झारखंड उत्पाद नीति में छत्तीसगढ़ की एजेंसियां कार्यरत रहीं. नकली होलोग्राम, अवैध शराब की सप्लाई से झारखंड सरकार को करोड़ों की क्षति हुई.
इसे भी पढ़ें : विनय चौबे भ्रष्ट अफसर, झारखंड को 38 करोड़ के राजस्व का हुआ नुकसान, एसीबी ने कही ये बात
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से भी है विनय चौबे का कनेक्शन
विनय चौबे का छत्तीसगढ़ शराब घोटाला से भी कनेक्शन बताया जाता है. छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की आर्थिक अपराध शाखा ने पिछले दिनों झारखंड सरकार के कार्मिक विभाग को इससे संबंधित पत्र लिखा था. पत्र में कहा गया था कि छत्तीसगढ़ एसीबी विनय कुमार चौबे और उत्पाद विभाग के अफसर गजेंद्र सिंह के खिलाफ अभियोजन चलाना चाहती है और इसके लिए स्वीकृति चाहती है. वह दोनों अफसरों पर मुकदमा दर्ज करना चाहती है.
इसे भी पढ़ें : पूजा सिंघल और छवि रंजन के बाद जेल जाने वाले झारखंड के तीसरे आईएएस बने विनय चौबे
छत्तीसगढ़ शराब कांड में आरोपी हैं विनय चौबे, गजेंद्र सिंह
दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की आर्थिक अपराध शाखा ने शराब घोटाले का एक मामला दर्ज किया था. इसमें छत्तीसगढ़ के कई अफसरों के साथ-साथ झारखंड के विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को भी आरोपी बनाया गया था. विनय चौबे अप्रैल 2023 में छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में अपना बयान दर्ज करवा चुके हैं. विनय चौबे के अलावा करण सत्यार्थी ने भी अपना बयान रिकॉर्ड करवाया है.
इसे भी पढ़ें : सीएम के प्रधान सचिव और झारखंड के मुख्य चुनाव पदाधिकारी रह चुके हैं शराब घोटाला में गिरफ्तार विनय कुमार चौबे
विनय और करण ने रायपुर जाकर दर्ज कराया था बयान
झारखंड के अधिकारियों विनय चौबे और गजेंद्र सिंह पर आरोप है कि छत्तीसगढ़ के अधिकारियों अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी के सिंडिकेट के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ और झारखंड सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचायी. झारखंड कैडर के 2 आईएएस अधिकारी विनय चौबे और करण सत्यार्थी ने रायपुर जाकर ईडी के कार्यालय में अपना बयान दर्ज कराया था. झारखंड में भी एसीबी ने शराब घोटाला मामले में एक पीई दर्ज की थी. इसी मामले में विनय चौबे और गजेंद्र सिंह गिरफ्तार कर लिये गये हैं.
इसे भी पढ़ें
आज 20 मई 2025 को 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर आपको कितने में मिलेगा, यहां चेक करें रेट
झारखंड में वज्रपात का कहर : 6 की मौत, इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा का बंगाल कनेक्शन, किसकी शादी में किया था डांस?
भाजपा की महिला नेता ने पार्टी को दिया झटका, समर्थकों के साथ झामुमो में हुईं शामिल
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह