VIDEO: प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी से विशेष बातचीत में क्या बोलीं साहित्यकार ममता कालिया?

हिंदी की मशहूर साहित्यकार ममता कालिया टाटा स्टील और प्रभात खबर के सौजन्य से रांची के ऑड्रे हाउस में आयोजित झारखंड लिटरेरी मीट का हिस्सा बनने रांची आई हुई हैं. इस मौके पर प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने उनसे विशेष बातचीत की.

By Guru Swarup Mishra | December 9, 2023 8:22 PM
feature

हिंदी की मशहूर साहित्यकार ममता कालिया टाटा स्टील और प्रभात खबर के सौजन्य से रांची के ऑड्रे हाउस में आयोजित झारखंड लिटरेरी मीट का हिस्सा बनने रांची आई हुई हैं. इस मौके पर प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने उनसे विशेष बातचीत की. ममता कालिया बताती हैं कि मेरे जीवन में जब तक मेरे पति रविंद्र कालिया नहीं आए थे, मेरे हीरो मेरे पिता थे. मेरे पापा हिंदी और अंग्रेजी के विद्वान थे और वे रेडियो में काम करते थे. उनकी वजह से मैंने कई बड़े-बड़े कवियों और लेखकों को लाइव सुना था क्योंकि उस वक्त कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग नहीं होती थी. मैंने हरिवंश राय बच्चन, भगवती चरण वर्मा और बेगम अख्तर को लाइव सुना था और मैं उनसे बहुत प्रभावित होती थी. जब लोग उनसे मिलने आते थे तो मुझे बहुत अच्छा लगता था और अगर मैं यह कहूं कि मैं रेडियो सुनते, किताब पढ़ते और लेखकों-कवियों को सुनते लिखने लगी तो गलत नहीं होगा. रविंद्र कालिया की चुनौती पर उन्होंने कहानी लेखन की शुरुआत की थी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version