‘BJP के लोग बूथ पर बांट रहे थे PM मोदी की फोटो वाला पर्चा’, JMM व कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत
झामुमो कांग्रेस ने भाजपा पर अंचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. इसे लेकर दोनों दलों के प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है.
By Sameer Oraon | May 14, 2024 9:52 PM
रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी और झाममो ने भाजपा पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है. इसे लेकर दोनों दलों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने संबंधित ज्ञापन में कहा कि सिंहभूम लोकसभा के अंतर्गत आने वाले मंझारी, बालाजोरी, ब्लॉक सोनुवा, डुमरगाड़ी एवं सुरून्द प्रखंड व खूंटी में भाजपा के लोग बूथ पर कमल फूल के निशान वाले चुनाव चिन्ह और मोदी की फोटो वाला पर्चा लोगों को बांटा रहा थे.
कांग्रेस और झामुमो ने की निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग
कांग्रेस और झामुमो के प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने निर्वाचन आयोग से कहा कि वे इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई करें. ताकि लोकतंत्र में लोगों का भरोसा बना रहे. क्योंकि राज्य में अभी और तीन चरणों का चुनाव बाकी है. ऐसे में इस तरह की घटना का पुनरावृति न हो. इसलिए ऐसे लोगों पर कार्रवाई जरूरी है. ताकि लोकतंत्र में लोगों का भरोसा बना रहे.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने दी जानकारी
इस प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने इससे संबंधित जानकारी दी है. उनके साथ झामुमो के जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम, कमल ठाकुर, हेमलाल मुर्मू आदि शामिल थे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।