रांची : चतरा से दो बार के सांसद रहे सुनील सिंह का टिकट पार्टी ने काट दिया है. वहीं, तीन बार के सांसद रहे पीएन सिंह का भी धनबाद से पत्ता साफ हो गया. सांसद सुनील सिंह को लेकर क्षेत्र में भारी असंतोष था. कार्यकर्ताओं के बीच भी सुनील सिंह की अच्छी पैठ नहीं थी. वह संगठन से दूर रह रहे थे. दिल्ली में उनका समय ज्यादा कटता था. हाल ही में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इटखोरी आये थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. इसमें भी कार्यकर्ताओं ने सुनील सिंह का विरोध किया था. कार्यक्रम के दौरान ही सुनील सिंह के समर्थक और भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट तक हुई थी. इसकी भी रिपोर्ट पार्टी के आला नेताओं को गयी थी. पिछले लोकसभा चुनाव में भी सुनील सिंह का विरोध हुआ था. हालांकि दिल्ली दरबार में उनकी अच्छी पकड़ होने के कारण विरोध के बावजूद उन्हें टिकट मिला और उन्होंने अपनी सीट बचा ली. इधर धनबाद में पीएन सिंह की उम्र टिकट के आड़े आ गयी. पीएन सिंह का झारखंड की राजनीति में बढ़िया दखल रहा है. वह राज्य में मंत्री भी रह चुके हैं.
संबंधित खबर
और खबरें