झारखंड की इन चार सीटों पर 18 अप्रैल से नामांकन शुरू, बिना स्टार प्रचारकों के ही प्रत्याशी जुटे जनसंपर्क अभियान में
पहले चरण के चुनाव के लिए अब तक न तो एनडीए ने और न ही इंडिया गठबंधन ने झारखंड के लिए स्टार प्रचारकों की घोषणा की है. हालांकि, घोषित प्रत्याशी बिना स्टार प्रचारकों के ही जनसंपर्क और छोटी-छोटी सभाएं कर रहे हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2024 6:53 AM
सुनील चौधरी, रांची: झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में एनडीए, इंडिया गठबंधन और अन्य दल अब तक 34 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुके हैं. घोषित प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है. झारखंड में ठीक एक महीने बाद यानी 13 मई को सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू लोकसभा सीट के लिए चुनाव होंगे. इसके लिए 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी और उसी तारीख से नामांकन शुरू हो जायेगा. पहले चरण के लिए एनडीए, इंडिया गठबंधन, झापा और सीपीआइ ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. एनडीए ने झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जबकि, इंडिया गठबंधन ने अब तक केवल नौ सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है.
पांच सीटों पर अब भी प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है. उधर, सीपीआइ और जेबीकेएस ने भी कुछ सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है. अब तक न तो एनडीए ने और न ही इंडिया गठबंधन ने झारखंड के लिए स्टार प्रचारकों की घोषणा की है. हालांकि, घोषित प्रत्याशी बिना स्टार प्रचारकों के ही अपने स्तर से जनसंपर्क और छोटी-छोटी सभाएं कर रहे हैं. उनकी दिनचर्या अलसुबह ही शुरू हो जाती है, जो रात तक जारी रहती है. इस दौरान वे पार्टी के नेताओं से संपर्क और नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने की भी कोशिश कर रहे हैं. वहीं, गांव-गांव, चौक-चौराहों पर जाकर लोगों से मिल रहे हैं. साथ ही चुनावी कार्यालय आदि खोलने का काम भी जारी है. समय-समय पर प्रेस वक्तव्य भी जारी हो रहे हैं. पर सबसे ज्यादा प्रचार सोशल मीडिया पर हो रहा है. प्रत्याशी अपनी रोजाना की गतिविधियां सोशल मीडिया पर जरूर डालते हैं.
21 अप्रैल की रैली से जोर पकड़ेगा इंडिया गठबंधन का अभियान :
बताया गया कि इंडिया गठबंधन का प्रचार अभियान 21 अप्रैल से विधिवत शुरू हो जायेगा. इस दिन रांची के प्रभात तारा मैदान में झामुमो ने न्याय उलगुलान रैली का आयोजन किया है. उस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे, वाम नेता दीपांकर भट्टाचार्य, आप नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जैसे दिग्गजों का जमावड़ा होगा. उसी दिन से इंडिया गठबंधन का प्रचार अभियान भी जोर पकड़ेगा.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।