रांची : प्रदेश कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के टिकट को लेकर किचकिच और सस्पेंस बरकरार है. कांग्रेस ने अब तक चार लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. खूंटी, हजारीबाग और लोहरदगा में प्रत्याशी दिये हैं. वहीं रांची, धनबाद, गोड्डा और चतरा में उम्मीदवार को लेकर तस्वीर साफ नहीं है. कांग्रेस अपनों से ही उलझी है. पार्टी के अंदर किचकिच जारी है. प्रत्याशी की घोषणा में देरी हो सकती है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि 11 से 12 अप्रैल को प्रत्याशी की घोषणा संभव है. इधर, पार्टी अपने ही कार्यकर्ताओं की नाराजगी को देखते हुए डरी-सहमी है. फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के दो दिवसीय झारखंड दौरे को देखते हुए उम्मीदवारों की घोषणा टाल दी गयी है. प्रदेश प्रभारी के दौरे के बीच कांग्रेस किसी तरह का हंगामा नहीं चाहती थी. कांग्रेस का एक खेमा टिकट नहीं मिलने के बाद विद्रोही तेवर अपना सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें