Lok Sabha Chunav 2024: झारखंड में आचार संहिता उल्लंघन के 101 मामले दर्ज, नहीं हुईं हिंसक व नक्सली घटनाएं-के रवि कुमार
लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के सीईओ के रवि कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. राज्य में आचार संहिता उल्लंघन के 101 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान हिंसक व नक्सली घटनाएं नहीं हुईं.
By Guru Swarup Mishra | June 5, 2024 8:02 PM
रांची: झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के 101 मामले दर्ज हुए हैं, जो पिछले दो लोकसभा चुनावों के मुकाबले कम है. उन्होंने कहा कि जागरूकता के कारण ये संभव हुआ है. इस चुनाव में नक्सली व हिंसक घटनाएं भी नहीं हुई हैं. वे बुधवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
जल्द होगी आदर्श आचार संहिता के निष्प्रभावी होने की घोषणा
झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. भारत निर्वाचन आयोग का निर्देश मिलते ही झारखंड में आदर्श आचार संहिता के निष्प्रभावी होने की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि पिछले दो लोकसभा चुनावों की अपेक्षा इस बार सबसे कम आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज किये गये हैं.
आचार संहिता उल्लंघन के 2014 में 318 मामले हुए थे दर्ज
2014 के लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 318 मामले दर्ज किये गये थे. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में यह संख्या 193 रही थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में यह संख्या महज 101 रही है. उन्होंने कहा कि यह सब जागरूकता अभियानों और मीडिया की सकारात्मक भूमिका के कारण संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि आगे के चुनावों में प्रयास रहेगा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले न्यूनतम हो.
चुनाव में नहीं हुईं नक्सली व हिंसक घटनाएं
झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने चुनाव निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर संतोष व्यक्त किया. साथ ही इसे सफल बनाने में सहभागी बने चुनाव कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारियों, कर्मियों, पुलिसकर्मियों, बाहर से आये सुरक्षाबलों, मतदाताओं, सभी राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों समेत अन्य को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव के दौरान झारखंड में कही भी हिंसक घटना नहीं हुई. सबसे संतोष की बात यह रही कि इस चुनाव में नक्सली घटना भी शून्य रही.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।