पायलट प्रोजक्ट के तहत इन प्रखंडों का किया गया है चयन
पांच पंचायत में पायलट प्रोजक्ट के तहत ई-केवाईसी की प्रक्रिया की शुरुआत होगी. इसके लिए खिजरी, बरगावां, सिदरौल, आरा और बड़ाम प्रखंड का चयन किया गया है. इसके लिए तैयार सॉफ्टवेयर की टेस्ट के बाद अब संबंधित प्रखंड में इसके लिए अलग से कैंप लगाया जायेगा. कैंप के लिए तिथि की घोषणा अलग से की जायेगी.
Also Read: झारखंड के लोगों को लगेगा 440 वोल्ट का करंट, इतनी महंगी हो जाएगी बिजली, घोषणा आज
तकनीकी परेशानियों की वजह से रोक दिया गया था ई‐केवाइसी
उल्लेखनीय है कि योजना के शुरुआत में ई‐केवाइसी शुरू की गयी थी, पर तकनीकी परेशानी को देखते हुए उस समय रोक लगा दी गयी थी. अब फिर से पूरी तैयारी के साथ इसे शुरू किया जायेगा. जिससे किसी को कोई परेशानी नहीं हो. आधार आधारित बायोमीट्रिक ई‐केवाईसी के माध्यम से सत्यापन किया जायेगा.
2025‐26 के लिए मई के प्रथम सप्ताह तक जारी कर दी जाएगी राशि
वित्तीय वर्ष 2025‐26 के लिए राशि मई के प्रथम सप्ताह तक जिलों को उपलब्ध करा दी जायेगी. इसके जिले स्तर से राशि देने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. अप्रैल से सिर्फ वैसे लाभुक को राशि दी जायेगी, जिनका बैंक खाता आधार से जुड़ा है. बैंक खाता से आधार को जोड़ने के लिए जिलों द्वारा कैंप लगाया जा रहा है.
Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज लौटेंगे रांची, DGP अनुराग गुप्ता रिटायर होंगे या मिलेगा सेवा विस्तार, फैसला आज