मंईयां सम्मान योजना पर आया बड़ा अपडेट, लाभुकों को इस दिन एक साथ मिलेगी बकाया राशि, इस वजह से हो रही देरी

Jharkhand Maiya Samman Yojana: झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को अब एक साथ बकाया राशि देने की तैयारी चल रही है. कुछ कारणों से अभी तक जनवरी माह की राशि हस्तांतरित नहीं हो सकी है.

By Sameer Oraon | February 1, 2025 9:44 AM
an image

रांची, सुनील कुमार झा : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना(जेएमएमएसवाइ) की बकाया राशि लाभुकों को एक साथ दी जायेगी. फिलहाल, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के निर्देश पर जिलों में आवेदनों के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान लगातार गड़बड़ियां भी मिल रही हैं. जिलों में आवेदन के सत्यापन और आधार से बैंक खाता जोड़ने की प्रक्रिया पूरी नहीं होने की वजह से लाभुकों को जनवरी की राशि नहीं मिल पायी है. अगर यह प्रक्रिया फरवरी में पूरी हो जाती है, तो लाभुकों को एक साथ दो माह की राशि दी जायेगी.

बैंक खाता को दिसंबर तक आधार से जोड़ने की प्रक्रिया पूरी कर लेनी थी

मंईयां सम्मान योजना को लेकर जारी संकल्प के अनुसार से लाभुक के बैंक खाता को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया दिसंबर तक पूरा कर लेना था. विभाग अब इसे मार्च तक बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. मंईया सम्मान योजना के तहत बैंक खाता को आधार से जोड़ने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया जायेगा. इसके लिए प्रस्ताव कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. इस दौरान जिलों में सत्यापन की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो जायेगी. ऐसे में अब एक साथ दो माह की राशि दी जायेगी. योजना के तहत लाभुक को दिसंबर तक की राशि दे दी गयी है. कुछ जिलों ने आवेदन सत्यापन की प्रक्रिया के दौरान राशि दी जाये या नहीं इस संबंध में भी दिशा-निर्देश मांगा था.

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां पढ़ें

जिलों को उपलब्ध करा दी गयी है राशि

मंईयां सम्मान योजना के लिए जिलों को आवंटन पूर्व में ही उपलब्ध करा दिया गया है. ऐसे में अगर जिलास्तर पर आवेदन सत्यापन की प्रकिया पूरी होने और आधार से बैंक खाता के जोड़ने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो राशि ट्रांसफर कर दी जायेगी. इसके लिए जिलास्तर पर तेजी से आवेदन के सत्यापन का कार्य चल रहा है. जिलों में ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ कार्यालय व शहरी क्षेत्र में सीओ कार्यालय के स्तर से आवेदन जमा लेने व सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है.

मिल रहीं गड़बड़ियां

सत्यापन के दौरान सबसे अधिक गड़बड़ी एक नाम से एक से अधिक आवेदन किये जाने के मामले सामने आ रहे हैं. एक बैंक खाता का उपयोग कर एक से अधिक आवेदन जमा किये गये हैं. इसके अलावा कई जिलों में पुरुषों द्वारा योजना का लाभ लेने का मामला समाने आया है.

Also Read: Jharkhand Politics: BJP नेता सीता सोरेन 2 फरवरी को करेंगी घर वापसी? JMM विधायक बसंत सोरेन ने कर दिया क्लियर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version