प्रति वर्ष पांच हजार बच्चों का होगा चयन
जिला शिक्षा पदाधिकारी 27 अप्रैल से 22 मई तक आवेदन सत्यापित करेंगे. छात्रवृत्ति के लिए प्रति वर्ष पांच हजार बच्चों का चयन होगा. परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को नौंवी से 12वीं तक प्रत्येक वर्ष 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जायेगी. इसके लिए नौवीं और 10वीं की परीक्षा में 60 फीसदी अंक लाना जरूरी है. परीक्षा की तिथि के बाद में जैक द्वारा घोषित की जायेगी.
Also Read: रांची में अपने घर का सपना होगा पूरा, नगर निगम ने शुरू की इस लाभकारी योजना की आवेदन प्रक्रिया
इन स्कूलों के विद्यार्थी ही हो सकते हैं शामिल
आवेदन जमा करने के लिए सातवीं की परीक्षा पास होना और आठवीं में अध्ययनरत होना अनिवार्य है. इस परीक्षा में राजकीय, राजकीयकृत, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मॉडल विद्यालय, प्रोजेक्ट विद्यालय, गैर सहायता प्राप्त और अनुदानित विद्यालय में नामांकित विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं.
30 फीसदी सीट छात्राओं के लिए आरक्षित
एक जिले से अधिकतम 400 बच्चों का चयन होगा. इसका कट ऑफ मार्क्स 60 फीसदी है. सभी खंड में न्यूनतम 40 फीसदी (एसटी‐ एससी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 35 फीसदी) अंक जरूरी है. वहीं, 30 फीसदी सीट छात्राओं के लिए आरक्षित है
Also Read: सिरमटोली सरना स्थल के पास से रैंप को कितना हटाया गया है? सरहुल के लिए किया जा रहा यह काम