झारखंड मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, केवल इन स्कूलों के छात्र ही हो सकेंगे शामिल

Jharkhand Medha Scholarship: झारखंड मेधा छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, इसकी अंतिम तिथि 20 मई है. इस आलेख में हम आपको परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी देंगे.

By Sameer Oraon | April 27, 2025 9:40 AM
an image

रांची : झारखंड में मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के• आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तिथि घोषित कर दी है. विद्यार्थी झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन नि:शुल्क जमा होगा. आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू हो गयी, जिसकी अंतिम तिथि 20 मई है.

प्रति वर्ष पांच हजार बच्चों का होगा चयन

जिला शिक्षा पदाधिकारी 27 अप्रैल से 22 मई तक आवेदन सत्यापित करेंगे. छात्रवृत्ति के लिए प्रति वर्ष पांच हजार बच्चों का चयन होगा. परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को नौंवी से 12वीं तक प्रत्येक वर्ष 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जायेगी. इसके• लिए नौवीं और 10वीं की परीक्षा में 60 फीसदी अंक लाना जरूरी है. परीक्षा की तिथि के बाद में जैक द्वारा घोषित की जायेगी.

Also Read: रांची में अपने घर का सपना होगा पूरा, नगर निगम ने शुरू की इस लाभकारी योजना की आवेदन प्रक्रिया

इन स्कूलों के विद्यार्थी ही हो सकते हैं शामिल

आवेदन जमा करने के• लिए सातवीं की परीक्षा पास होना और आठवीं में अध्ययनरत होना अनिवार्य है. इस परीक्षा में राजकीय, राजकीयकृत, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मॉडल विद्यालय, प्रोजेक्ट विद्यालय, गैर सहायता प्राप्त और अनुदानित विद्यालय में नामांकित विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं.

30 फीसदी सीट छात्राओं के लिए आरक्षित

एक जिले से अधिकतम 400 बच्चों का चयन होगा. इसका कट ऑफ मार्क्स 60 फीसदी है. सभी खंड में न्यूनतम 40 फीसदी (एसटी‐ एससी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 35 फीसदी) अंक जरूरी है. वहीं, 30 फीसदी सीट छात्राओं के लिए आरक्षित है

Also Read: सिरमटोली सरना स्थल के पास से रैंप को कितना हटाया गया है? सरहुल के लिए किया जा रहा यह काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version