सरहुल के दिन पहले रोजे की शाम ऐसा दिखा चांद, देखें झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में कैसे दिखे चंदा मामा

समूचा झारखंड शुक्रवार को सरहुल के जश्न में डूबा था. आज ही मुस्लिम समुदाय के पाक महीना रमजान की शुरुआत हुई. पहले रोजे की शाम आसमान में कुछ इस तरह नजर आया चांद. यह तस्वीर बेहद खास है. इसलिए नहीं कि सरहुल और रमजान एक साथ मनाया गया और उस दिन चांद का ऐसा दीदार हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2023 8:44 PM
an image

समूचा झारखंड शुक्रवार को सरहुल के जश्न में डूबा था. आज ही मुस्लिम समुदाय के पाक महीना रमजान की शुरुआत हुई. पहले रोजे की शाम आसमान में कुछ इस तरह नजर आया चांद. यह तस्वीर बेहद खास है. इसलिए नहीं कि सरहुल और रमजान एक साथ मनाया गया और उस दिन चांद का ऐसा दीदार हुआ.

अगर आप इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे, तो आपको चांद के नीचे एक और ग्रह नजर आयेगा. यह शुक्र है. इसलिए शुक्रवार यानी 24 मार्च 2023 का यह दिन खास हो जाता है. और यह तस्वीर भी खास हो जाती है. यह अद्भुत संयोग था, क्योंकि शुक्र और चांद एक साथ नजर आये. इस दृश्य को पलामू के जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में प्रभात खबर के फोटोग्राफर सैकत चटर्जी ने अपने कैमरे में कैद किया.

राजधानी रांची के सिल्ली में भी सरहुल के दिन विशिष्ट खगोलीय घटना को पत्रकार ने कैमरे में कैद किया. सिल्ली में बड़ी संख्या में लोगों ने इस खूबसूरत नजारे को निहारा.

यह तस्वीर राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले की है. खूंटी जिला के तोरपा प्रखंड में रमजान के पहले दिन की शाम चांद और शुक्र का यह खूबसूरत दृश्य देखा गया.

झारखंड और बिहार की सीमा पर स्थित कोडरमा जिले के कोडरमा शहर से जब चांद और शुक्र की तस्वीर ली गयी, तो नजारा ऐसा दिख रहा था.

संताल परगना के साहिबगंज जिले में भी चांद और शुक्र का अद्भुत नजारा देखने को मिला. साहिबगंज में इस तस्वीर को कैमरे में कैद किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version