रांची, संजीव सिंह : झारखंड में नियुक्ति नियमावली में संशोधन के बाद झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) की ओर से 64 बाल विकास पदाधिकारियों (सीडीपीओ) की नियुक्ति की जायेगी. तीन घंटे की मुख्य परीक्षा में सफल होने पर ही नियुक्ति होगी. साथ ही प्रश्नपत्रों का पैटर्न वर्णात्मक होगा. इस नियुक्ति परीक्षा में दृष्टिहीन अभ्यर्थियों को अब प्रत्येक पत्र में 20 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा. आदिम जनजाति को अब क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलेगा. दिव्यांग अभ्यर्थियों को सक्षम पदाधिकारी से प्राप्त प्रमाण पत्र के आधार पर लिखित परीक्षा में अन्य परीक्षा की तरह सुविधा प्रदान की जायेगी. जेपीएससी ने 64 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाने की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन राज्य सरकार द्वारा आरंभ में भेजी गयी नियुक्ति नियमावली में मुख्य परीक्षा का पैटर्न सहित दृष्टिहीन तथा दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए कोई दिशा-निर्देश स्पष्ट नहीं था. फलस्वरूप आयोग ने महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग को पत्र भेज कर स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया था. इसके बाद विभाग ने आयोग को संशोधित नियमावली भेज कर नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ करने का आग्रह किया है.
संबंधित खबर
और खबरें