Sarkari Job in Jharkhand|झारखंड पुलिस में आरक्षी के चार हजार पदों पर और बहाली होगी. इस दिशा में पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान में हो रही रिक्त चार हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया के अतिरिक्त आरक्षी के रैंक में 4919 पद रिक्त हैं. इन रिक्त कुल पदों 89191 को शीघ्र भरने की तैयारी झारखंड पुलिस मुख्यालय के स्तर से की जा रही है. इस दिशा में जल्द ही प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी. पुलिस मुख्यालय के स्तर से इसकी समीक्षा भी की जा रही है. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार, पदों को जल्द भरने की दिशा में इसलिए कार्रवाई की जा रही है ताकि उग्रवादी, संगठित आपराधिक गिरोह, साइबर अपराधियों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई की जा सकें. साथ ही अन्य आपातकालीन सेवाएं विधि- व्यवस्था संधारण, महिलाओं के खिलाफ होनेवाले अपराध एवं अन्य सभी तरह के अपराध पर रोकथाम के लिए प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जा सकें.
संबंधित खबर
और खबरें