रांची : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में चाईबासा मनरेगा घोटाले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. जांच पूरी होने के बाद इसकी रिपोर्ट हाइकोर्ट में पेश की जायेगी. रिपोर्ट में इडी को यह बताना है कि चाईबासा मनरेगा घोटाला पीएमएलए के दायरे में है या नहीं. हाइकोर्ट ने इडी को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 31 अक्तूबर तक का समय दिया है. हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा और न्यायाधीश आनंद सेन की पीठ ने ‘मतलूब आलम बनाम राज्य’ के मामले की सुनवाई के बाद डीजी एंटी करप्शन को निर्देश दिया था कि वह चाईबासा जिले में वर्ष 2008-2011 के दौरान मारेगा घोटाले के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी और जांच से संबंधित दस्तावेज इडी को सौंप दें. सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता की ओर से कोर्ट को यह बताया गया था कि चाईबासा में दर्ज 14 प्राथमिकी में से जांच के बाद 10 मामलों में आरोप पत्र दायर किये जा चुके हैं
संबंधित खबर
और खबरें