Jharkhand Monsoon: झारखंड पर मेहरबान मानसून, 94 फीसदी अधिक हुई है बारिश

Jharkhand Monsoon Rain IMD Update: मौसम विभाग के मुताबिक ने कहा है कि लातेहार में अब तक 402 मिमीलीटर मानसून की बारिश हुई है, जो सामान्य से 223 प्रतिशत अधिक है. लोहरदगा में 388.2 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य से 176 प्रतिशत अधिक है. पलामू में 186.5 मिमी बारिश हुई है. यह सामान्य से 149 प्रतिशत अधिक है. रामगढ़ में 334 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो इस सीजन के सामान्य से 145 फीसदी अधिक है.

By Mithilesh Jha | June 24, 2025 8:57 PM
an image

Jharkhand Monsoon Rain Update: झारखंड पर इस बार मानसून मेहरबान है. 1 जून से 24 जून 2025 तक झारखंड में सामान्य से 94 फीसदी अधिक बारिश हुई है. मंगलवार को मौसम केंद्र रांची ने बताया कि राज्य में अब तक 256.1 मिलीमीटर वर्षा हुई है. झारखंड के मात्र 3 जिले ऐसे हैं, जहां अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है. देवघर में 21 फीसदी, गोड्डा में 16 फीसदी और पाकुड़ में 15 फीसदी कम बारिश हुई है.

लातेहार में 402 मिलीमीटर बरसा मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक, लातेहार में अब तक 402 मिमीलीटर मानसून की बारिश हुई है, जो सामान्य से 223 प्रतिशत अधिक है. लोहरदगा में 388.2 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य से 176 प्रतिशत अधिक है. पलामू में 186.5 मिमी बारिश हुई है. यह सामान्य से 149 प्रतिशत अधिक है. रामगढ़ में 334 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो इस सीजन के सामान्य से 145 फीसदी अधिक है.

रांची में मानसून की बारिश 550 मिमीलीटर से अधिक

राजधानी रांची की बात करें, तो यहां 550 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 236 प्रतिशत से अधिक है. सरायकेला-खरसावां जिले में 397.7 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य से 165 प्रतिशत अधिक है. पश्चिमी सिंहभूम में अब तक 290 मिमी वर्षापात हुआ है, जो सामान्य से 102 प्रतिशत अधिक है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड में सामान्य है मानसून की गतिविधियां

मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड में अभी मानसून की गतिविधियां सामान्य हैं. 25 जून को भी कम से कम 10 जिलों में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान है. कुछ जगहों पर गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगीं. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है. कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है.

इसे भी पढ़ें

पूरे झारखंड में भाजपा का आक्रोश प्रदर्शन, बाबूलाल मरांडी ने सरकार को दी चेतावनी, बोले-यह तो शुरुआत है

250 करोड़ के स्क्रैप घोटाला में लव अग्रवाल और गुल बहार मल्लिक रांची से गिरफ्तार

Ranchi Weather: अब तक मानसून मेहरबान, रांची कल कैसा रहेगा मौसम

भाजपा पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- सबसे बड़े भ्रष्टाचारी मधु कोड़ा की तस्वीर लगाकर प्रदर्शन कर रही पार्टी

झारखंड से गुजर रहा बंगाल की खाड़ी में बना ट्रफ, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version