Home Badi Khabar 15 अगस्त के दिन झारखंड में नक्सली कर सकते हैं आइइडी अटैक, इन इलाकों को किया गया है चिह्नित

15 अगस्त के दिन झारखंड में नक्सली कर सकते हैं आइइडी अटैक, इन इलाकों को किया गया है चिह्नित

0
15 अगस्त के दिन झारखंड में नक्सली कर सकते हैं आइइडी अटैक, इन इलाकों को किया गया है चिह्नित

15 august 2021 jharkhand naxal attack news रांची : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दौरान नक्सलियों की गतिविधि को लेकर स्पेशल ब्रांच ने पूरे राज्य की पुलिस को अलर्ट कर दिया है. स्पेशल ब्रांच की ओर से रांची, लोहरदगा, खूंटी, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, कोडरमा, धनबाद, गिरिडीह और बोकारो के विभिन्न संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी है. स्पेशल ब्रांच को इस बात की भी जानकारी मिली है कि विभिन्न स्थानों पर और सुरक्षा बलों के मूवमेंट के दौरान आइइडी लगाकर हमला कर सकते हैं.

इसलिए इस दिशा में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. इसके अलावा 15 अगस्त के दिन विभिन्न क्षेत्र में सांसद एवं अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के राजकीय समारोह तथा क्षेत्र में मनाये जाने वाले कार्यक्रम में भी नक्सलियों के शामिल होने की संभावना जतायी गयी है.

यह भी बताया गया है कि नक्सली वीआइपी गाड़ी तथा पुलिस पदाधिकारी द्वारा धारण की जानेवाली वरदी का प्रयोग कर सकते हैं. पुलिस को निर्देश दिया गया कि नक्सलियों द्वारा अगर किसी स्थान पर काला झंडा लगाये जाने की सूचना मिलती है, तब इसे हटाने में जल्दबाजी नहीं दिखायी जाये, क्योंकि इसके अंदर आइइडी लगा हो सकता है. ऐसी घटना पूर्व में लोहरदगा, गुमला और बोकारो में घटित हो चुकी है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version