Jharkhand Naxal News: रांची के बुढ़मू में TSPC ने लोगों से की मारपीट, बंद कराया बाजार, इलाके में दहशत
Jharkhand Naxal News : रांची जिले के बुढ़मू में उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने सोमवार रात दुकानदारों के साथ मारपीट की और दुकान बंद करने की धमकी दी. इस कारण से मंगलवार को इलाके की सभी दुकानें बंद थी.
By Kunal Kishore | December 3, 2024 11:26 AM
Jharkhand Naxal News : रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा गांव को उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के पहाड़ी जी दस्ता ने मंगलवार को बंद कराया. जानकारी के अनुसार सोमवार रात में पहाड़ी जी दस्ता के सदस्य उमेडंडा पहुंचे और दुकानदारों के साथ मारपीट की. उग्रवादियों ने हथियार का भय दिखाया और मंगलवार को दुकान बंद करने के लिए कहा.
धमकी के बाद गांव में पसरा सन्नाटा
दस्ते की धमकी के बाद से मंगलवार सुबह से ही उमेडंडा में सन्नाटा पसरा हुआ है. सभी दुकान बंद है और रास्ते में एक भी गाड़ी नहीं चल रही है. सूचना पाकर थाना प्रभारी रितेश कुमार पुलिस बल के साथ उमेडंडा पहुंचे और दुकानदारों से दुकान खोलने का आग्रह किया लेकिन भयभीत दुकानदार दुकान खोलने के लिए तैयार नहीं हुए.
लगातार पुलिस कर रही गस्त
उमेडंडा में स्थित इंडियन बैंक भी बंद है. उमेडंडा में स्थिति को सामान्य बनाने के लिए पुलिस प्रशासन प्रयास कर रही है. पुलिस बल उमेडंडा में गस्ती कर रही है. पहाड़ी दस्ता के सदस्यों ने उमेडंडा बंद क्यों किया इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस-प्रशासन हालात को सामान्य करने के लिए प्रयास कर रही है. लेकिन इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।