Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन से मिलीं तीरंदाज दीपिका कुमारी और सेंटर फॉर एक्सीलेंस की कोच डी साईश्वरी

Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने तीरंदाज दीपिका कुमारी और सेंटर फॉर एक्सीलेंस की कोच डी साईश्वरी ने मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री को तीरंदाजी की समस्याओं की जानकारी दी.

By Guru Swarup Mishra | December 22, 2024 5:11 PM
an image

Jharkhand News: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज रविवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में तीरंदाज दीपिका कुमारी एवं सेंटर फॉर एक्सीलेंस की कोच डी साईश्वरी ने मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री को तीरंदाजी के क्षेत्र में आ रही समस्याओं से अवगत कराया. सीएम ने उन्हें भरोसा दिलाया कि खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वह प्रयासरत हैं.

खेल की खबरें यहां पढ़िए

सीएम हेमंत सोरेन ने दीपिका कुमारी और डी साईश्वरी को किया आश्वस्त


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीरंदाज दीपिका कुमारी और सेंटर फॉर एक्सीलेंस की कोच डी साईश्वरी को आश्वस्त करते हुए कहा कि झारखंड के खिलाड़ी विश्व पटल पर तीरंदाजी के क्षेत्र में परचम लहरा रहे हैं. उनकी बेहतरी के लिए राज्य सरकार हर संभव कार्य कर रही है.

रांची की ताजा खबरें यहां पढ़ें

दीपिका कुमारी को मुख्यमंत्री ने दी बधाई


सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार झारखंड के खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री ने तीरंदाज दीपिका कुमारी के हालिया प्रदर्शन पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.

Also Read: हेमंत सोरेन और मोदी सरकार आमने-सामने, केंद्र पर कसा तंज, झारखंड बीजेपी को भी लिया आड़े हाथ

कल्पना संग हेमंत सोरेन ने किया बालाजी का दर्शन


सीएम हेमंत सोरेन ने पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ पिछले दिनों तिरुपति बालाजी का दर्शन किया. शनिवार की शाम को वे रांची लौटे. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने पोस्ट किया कि तिरुपति की पावन धरती पर विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी और श्री पद्मावती अम्मावरी मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की और राज्यवासियों की सुख, शांति, समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना की.

Also Read: Hemant Soren: बकाया 1.36 लाख करोड़ के लिए एक्शन में हेमंत सोरेन सरकार, JMM ने भी दी चेतावनी

Also Read: Hemant Soren Gift: झारखंड के लाखों कर्मचारियों का नया साल बल्ले-बल्ले, दिसंबर में एडवांस सैलेरी देगी हेमंत सोरेन सरकार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version