बाबूलाल मरांडी बोले – चाईबासा रिमांड होम केस की हो उच्चस्तरीय जांच, सुरक्षा-व्यवस्था में गंभीर चूक का मामला

Jharkhand News: बाबूलाल मरांडी ने कहा, चाईबासा की यह घटना दर्शाती है कि सरकार राज्य में बाल सुधार गृह के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही है. बाबूलाल मरांडी ने सभी फरार बाल कैदियों को वापस लाकर उनकी उचित काउंसलिंग करवाने और इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करा कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

By Dipali Kumari | April 2, 2025 1:04 PM
an image

Jharkhand News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चाईबासा के बाल सुधार गृह से 21 बाल कैदियों के फरार होने के मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने इसे सुरक्षा-व्यवस्था में गंभीर चूक बताया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चाईबासा की यह घटना दर्शाती है कि सरकार राज्य में बाल सुधार गृह के नाम पर केवल खानापूरी कर रही है. बाबूलाल मरांडी ने सभी फरार बाल कैदियों को वापस लाकर उनकी उचित काउंसलिंग करवाने और इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है.

बाबूलाल मरांडी ने ‘एक्स’ पर किया पोस्ट

बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘बाल सुधार गृह का उद्देश्य भटके हुए किशोरों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना होता है, लेकिन चाईबासा की यह घटना दर्शाती है कि सरकार बाल सुधार गृह के नाम पर सिर्फ खानापूरी कर रही है. जल्द से जल्द सभी फरार किशोरों को वापस लाकर उनके लिए उचित काउंसलिंग की व्यवस्था करें. अन्यथा यह समाज के लिए खतरा बन सकता है. ये बच्चे क्यों भागे और किसकी लापरवाही से भागे, इसकी उच्चस्तरीय जांच कराकर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए.’

झारखंड की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सरहुल के दिन उत्पात मचाकर फरार हुए 21 बाल कैदी

चाईबासा जिले के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत जिला स्कूल के पास स्थित समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सम्प्रेक्षण गृह से मंगलवार (1 अप्रैल 2025) की शाम 21 बाल बंदियों ने तोड़फोड़ की. उत्पात मचाया और जबरन गेट खोलकर फरार हो गये. हालांकि, इनमें से 3 के माता-पिता उन्हें रिमांड होम पहुंचा गये. वहीं, एक को जवानों ने बाजार में घूमते देखा और उसे यहां पहुंचा गये. शेष फरार बाल बंदियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: झारखंड में बोकारो सबसे गर्म, कैसा है आपके यहां का मौसम

सीनियर महिला हॉकी टीम के 40 सदस्यीय कोर ग्रुप में सिमडेगा की 6 बेटियों का चयन

झुमरीतिलैया में गिरफ्तारी से बचने के लिए दुष्कर्म के आरोपी ने खाया था जहर, रिम्स में हो गयी मौत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version