Jharkhand News: राष्ट्रीय खेल घोटाला में CBI ने शुरू की गवाहों से पूछताछ, हाईकोर्ट ने दिया था जांच का आदेश
Jharkhand News : राष्ट्रीय खेल घोटाले मामले में सीबीआई ने पूछताछ शुरू कर दी है. इस मामले में सीबीआई तत्कालीन अध्यक्ष सरयू राय से तथ्यों के मामले में पूछताछ कर सकती है.
By Kunal Kishore | November 26, 2024 12:05 PM
Jharkhand News : 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में सीबीआई ने शिकायतकर्ता (गवाह) से पूछताछ शुरू कर दी है. इस मामले के शिकायतकर्ता पंकज यादव के अलावा सुशील सिंह मंटू और सूर्य सिंह बेसरा से सीबीआई उनका पक्ष जान रही है. विधानसभा जांच कमेटी के तत्कालीन अध्यक्ष सरयू राय से भी मामले में सीबीआई पूछताछ कर तथ्यों की जानकारी ले सकती है.
हाईकोर्ट ने सीबीआई को दिया था जांच का आदेश
शिकायतकर्ता पंकज यादव ने सीबीआई कोर्ट में प्रोटेस्ट पिटीशन दायर कर सीबीआई के क्लोजर रिपोर्ट को चैलेंज किया था. नेशनल गेम्स घोटाला की सीबीआई जांच का आदेश हाईकोर्ट ने दिया था. इसके बाद सीबीआई ने जांच कर इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट जमा कर दिया था. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण और स्पोर्ट्स उपकरण की खरीदारी को लेकर तीन अलग-अलग जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट ने फरवरी 2022 में जांच के आदेश दिये थे. कंसल्टेंसी चयन से लेकर उपकरण की खरीदारी में अनियमितता का आरोप लगाया गया था. सीबीआई जांच में आरोपियों को क्लीनचिट देते हुए केस को बंद करने से पहले सीबीआई कोर्ट ने याचिकाकर्ता पंकज यादव सहित दो अन्य शिकायतकर्ता को समन भेज कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।