सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी बैठक
इधर पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी देर रात दिल्ली से रांची पहुंचे. इसके अलावा ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी भी रांची पहुंच चुके हैं. सभी अतिथियों को होटल रेडिशन ब्लू में ही ठहराया गया है. आज 10 जुलाई की सुबह 10:30 बजे से होटल रेडिशन ब्लू में बैठक शुरू होगी. कुल 70 लोग इस बैठक में मौजूद रहेंगे.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
सीएम करेंगे बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये की मांग
बैठक में सीएम हेमंत सोरेन झारखंड के लिए विशेष पैकेज समेत कोल कंपनियों पर बकाये 1.36 लाख करोड़ रुपये की भी मांग करेंगे. उनके साथ मंत्री राधाकृष्ण किशोर और दीपक बिरुवा भी मौजूद रहेंगे. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में 20 महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा होगी. बैठक समाप्त होने के बाद आज शाम अमित शाह वापस दिल्ली लौट जायेंगे.
20 एजेंडों पर होगी चर्चा
ईस्टर्न जोनल काउंसिल (पूर्वी क्षेत्रीय परिषद) की बैठक में कुल 20 एजेंडों पर चर्चा होगी. जिसमें प्रमुख रूप से गांवों में बैंकिंग सुविधा बढ़ाने, बिजली वितरण सिस्टम के घाटे को कम करने, अर्बन मास्टर प्लान, जलाशयों के विवाद, यौन अपराधों की जांच, बोर्ड निगमों की परिसंपत्ति व देनदारियों के बंटवारे, खनिजों की नीलामी, स्कूलों में ड्रॉपआउट और सहकार से समृद्धि योजना पर चर्चा होगी.
इसे भी पढ़ें
Traffic Alert: रांची वालों को आज होगी परेशानी! इस रूट पर नहीं चलेंगे ऑटो, वाहनों की भी नो एंट्री
Ranchi News : सावन में नहीं जा पायेंगे देवघर, तो प्रसादम् सेवा है ना…