Ranchi news: राज्य के मत्स्य पालकों को अब मछली कारोबार से जुड़े विभिन्न कार्यों के लिए पूंजी का अभाव नहीं झेलना पड़ेगा. राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति और कृषि मंत्रालय द्वारा मत्स्य व पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड ऋण योजना का लाभ देने के लिए आवेदन मांगा गया है. इसके लिए केंद्र सरकार के निर्देश के बाद विशेष साप्ताहिक अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत प्रत्येक शुक्रवार को बैंक शाखाओं में विशेष शिविर लगाकर केसीसी से वंचित किसानों को इसे उपलब्ध कराने को कहा गया है. किसानों के आवेदन जमा होने के 15 दिनों के अंदर इसकी स्वीकृति व भुगतान की व्यवस्था की गयी है. केसीसी का लाभ लेकर मत्स्य उत्पादन और कारोबार से जुड़े लोगों को बेहतर मुनाफा अर्जित करने को लेकर इस तरह के प्रयास किये गये हैं, ताकि राज्य मछली का उत्पादन और बिक्री के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके.
संबंधित खबर
और खबरें