Jharkhand News: रांची यूनिवर्सिटी समेत झारखंड के 6 विश्वविद्यालयों में वित्तीय सलाहकार की नियुतक्ति की गई है. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के आदेश से ये नियुक्तियां की गईं हैं. इस संबंध में राजभवन की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.
अजय कुमार रांची विश्वविद्यालय के सलाहकार नियुक्त
अजय कुमार को रांची विश्वविद्यालय का वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है. कांत किशोर मिश्रा कोल्हान विश्वविद्यालय (चाईबासा) के वित्तीय सलाहकार बनाए गए हैं. धनबाद स्थित विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के वित्तीय सलाहकार शशि भूषण सिन्हा होंगे.
अखिलेश शर्मा विनोवा भावे विश्वविद्यालय के फाइनेंशियल एडवाइजर
अखिलेश शर्मा को विनोवा भावे विश्वविद्यालय (हजारीबाग) के वित्तीय सलाहकार नियुक्त किए गए हैं. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (दुमका) के लिए ब्रज नंदन ठाकुर को फाइनेंशियल एडवाइजर नियुक्त किया गया है. विनय कुमार वर्मा नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय (पलामू) के वित्तीय सलाहकार नियुक्त किए गए हैं.
वित्तीय सलाहकारों का कार्यकाल 3 साल का होगा
सभी 6 वित्तीय सलाहकारों की नियुक्ति 3 साल के लिए अथवा 65 साल की उम्र पूरी होने तक के लिए हुई है. सभी से कहा गया है कि वे 15 दिसंबर 2024 तक अपना कार्यभार संभाल लें. इस अवधि तक कार्यभार नहीं संभालने वाले लोगों की नियुक्ति रद्द भी की जा सकती है.
Also Read
dhanbad news: बीबीएमकेयू व बीआइटी सिंदरी में बनेगा एनटीए का केंद्र
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह