राज्यपाल संतोष गंगवार ने रांची यूनिवर्सिटी समेत 6 विश्वविद्यालयों में की वित्तीय सलाहकारों की नियुक्ति

Jharkhand News: राज्यपाल संतोष गंगवार ने 6 वित्तीय सलाहकारों की नियुक्तियां की हैं. ये नियुक्तियां झारखंड के 6 विश्वविद्यालयों में हुईं हैं. इनका कार्यकाल 3 साल का होगा.

By Mithilesh Jha | November 29, 2024 11:06 AM
an image

Jharkhand News: रांची यूनिवर्सिटी समेत झारखंड के 6 विश्वविद्यालयों में वित्तीय सलाहकार की नियुतक्ति की गई है. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के आदेश से ये नियुक्तियां की गईं हैं. इस संबंध में राजभवन की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

अजय कुमार रांची विश्वविद्यालय के सलाहकार नियुक्त

अजय कुमार को रांची विश्वविद्यालय का वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है. कांत किशोर मिश्रा कोल्हान विश्वविद्यालय (चाईबासा) के वित्तीय सलाहकार बनाए गए हैं. धनबाद स्थित विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के वित्तीय सलाहकार शशि भूषण सिन्हा होंगे.

अखिलेश शर्मा विनोवा भावे विश्वविद्यालय के फाइनेंशियल एडवाइजर

अखिलेश शर्मा को विनोवा भावे विश्वविद्यालय (हजारीबाग) के वित्तीय सलाहकार नियुक्त किए गए हैं. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (दुमका) के लिए ब्रज नंदन ठाकुर को फाइनेंशियल एडवाइजर नियुक्त किया गया है. विनय कुमार वर्मा नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय (पलामू) के वित्तीय सलाहकार नियुक्त किए गए हैं.

वित्तीय सलाहकारों का कार्यकाल 3 साल का होगा

सभी 6 वित्तीय सलाहकारों की नियुक्ति 3 साल के लिए अथवा 65 साल की उम्र पूरी होने तक के लिए हुई है. सभी से कहा गया है कि वे 15 दिसंबर 2024 तक अपना कार्यभार संभाल लें. इस अवधि तक कार्यभार नहीं संभालने वाले लोगों की नियुक्ति रद्द भी की जा सकती है.

Also Read

dhanbad news: बीबीएमकेयू व बीआइटी सिंदरी में बनेगा एनटीए का केंद्र

Deoghar news : अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन भी जारी रहा धरना व प्रदर्शन, परीक्षा से जुड़े कार्यों को कराया संपन्न

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version