उत्तर प्रदेश पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार, सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल से की मुलाकात
Jharkhand News: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार आज सोमवार को उत्तर प्रदेश पहुंचे. जहां उन्होंने बरेली में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की. मालूम हो उत्तर प्रदेश संतोष गंगवार की जन्म भूमि है. 1 नवम्बर 1948 को उत्तर प्रदेश के बरेली में उनका जन्म हुआ था.
By Dipali Kumari | June 30, 2025 3:33 PM
Jharkhand News: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार आज सोमवार को उत्तर प्रदेश पहुंचे. जहां उन्होंने बरेली में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की. राज्यपाल ने दोनों से अलग-अलग मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुष्पगुच्छ भेंट किया. राज्यपाल के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस मुलाकात की तस्वीरें साझा कर इसकी जानकारी दी गयी.
संतोष गंगवार बरेली से लगातार 6 बार जीते हैं चुनाव
मालूम हो उत्तर प्रदेश संतोष गंगवार की जन्म भूमि है. 1 नवम्बर 1948 को उत्तर प्रदेश के बरेली में उनका जन्म हुआ था. उत्तर प्रदेश की बरेली सीट से ही वे भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर निर्वाचित हुए. संतोष गंगवार लगातार 6 बार बरेली सीट से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. संतोष गंगवार बरेली में विकास पुरुष के नाम से प्रसिद्ध हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।