झारखंड की 50 लाख महिलाओं को 12000 रुपए की सौगात देगी हेमंत सोरेन सरकार, आवेदन शुरू

Jharkhand News: झारखंड की 50 लाख महिलाओं को हेमंत सोरेन सरकार प्रति माह 1000 रुपए की सौगात देने जा रही है. इसके लिए मंईयां सम्मान योजना की लांचिंग हुई है.

By Mithilesh Jha | August 4, 2024 8:20 AM
feature

Jharkhand News: ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ की लॉन्चिंग के पहले दिन शाम 4:00 बजे तक महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग को 2582 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जैप आइटी द्वारा तैयार किये गये पोर्टल के माध्यम से आवेदनों का सत्यापन किया जायेगा.

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर मिशन मोड में हो रहा काम

मीडिया से बातचीत के दौरान विभागीय सचिव मनोज कुमार ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ से महिलाओं को आच्छादित करने के लिए मिशन मोड में काम किया जा रहा है. इसका लाभ राज्य की लगभग 50 लाख महिलाओं को दिया जाना है.

योजना की लांचिंग के एक घंटे में पोर्टल को मिले 36 हजार हिट

सभी डीएसडब्लूओ, एडीएसएस व सीडीपीओ को लाभुकों को योजना से जोड़ने के लिए जिलास्तर पर कैंप लगाने का निर्देश दिया गया है. श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा योजना की लॉन्चिंग करने के बाद एक घंटे के अंदर पोर्टल को 36 हजार हिट मिले. दिन भर में पोर्टल पर लगभग 15 लाख हिट किये गये.

योजना से महिलाओं को जोड़ने के लिए जिलों में लग रहे कैंप

उन्होंने कहा कि योजना का लाभ महिलाओं तक पहुंचाने के लिए जिलों में लगाये जा रहे कैंपों में 800 से 1000 महिलाएं व युवतियां आ रही हैं. सचिव ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ का लाभ 21 वर्ष से 50 वर्ष तक की वैसी महिलाओं को दिया जायेगा, जो अन्य किसी पेंशन योजना का लाभ नहीं ले रही हैं.

योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी हैं ये दस्तावेज

योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, एपिक कार्ड, आधार लिंक्ड बैंक खाता व झारखंड का निवासी होना जरूरी है. आवेदन फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि आवेदन अपलोड करने में नेटवर्क स्लो होने की वजह से आयी तकनीकी अड़चनों को दूर कर लिया गया है.

Also Read

सर्वर डाउन रहने से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन, फॉर्म की भी किल्लत, महिलाओं में दिखा आक्रोश

Jharkhand Government Scheme News : मंईयां योजना के पोर्टल पर पहले दिन 15 लाख हिट 2582 आवेदन हुए प्राप्त

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए ये दस्तावेज साथ लेकर जाएं, इस तारीख से खटाखट मिलने लगेंगे पैसे

मंईयां सम्मान योजना से 50 लाख महिलाएं होंगी आच्छादित, पहले दिन आए 2582 आवेदन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version