Jharkhand News, Ranchi News रांची : राजधानी में लगभग 102 स्थानों पर बने ट्रैफिक पोस्ट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती होती है. कई स्थानों पर पुलिसकर्मियों के विश्राम करने के लिए ट्रैफिक बूथ तो बने हैं, लेकिन अधिकतर जगहों पर तपती गरमी और मूसलाधार बारिश में जान जोखिम में डाल कर छाता और रेनकोट के सहारे ट्रैफिक पुलिस डयूटी करते हैं. ट्रैफिक के जवान के अनुसार 12 घंटे ड्यूटी के दौरान कई बार ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करनेवाले प्रतिदिन उनसे उलझते हैं. प्रतिदिन कोई न कोई उन्हें वर्दी उतरवाने की धमकी देता है. हालांकि वे इस दौरान अनुशासन के साथ ड्यूटी निभाते हैं. कभी-कभी तो इन सभी बातों से काफी तनाव रहता है.
संबंधित खबर
और खबरें