राजधानी रांची के सबसे व्यस्ततम मार्गों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए नहीं है बूथ, तपती धूप और बारिश में रेनकॉट के सहारे करते हैं ड्यूटी, केवल 29 जगहों पर है बूथ

वर्तमान में राजधानी में सिर्फ 29 जगहों पर ट्रैफिक बूथ बना हुआ है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस कुछ देर विश्राम करने के लिए जाते हैं. हरमू रोड के शनि मंदिर चौक काफी व्यस्त चौक है. वहां पर ट्रैफिक बूथ नहीं होने के कारण ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने प्लास्टिक से घेर कर विश्राम के लिए झोपड़ी बना रखा है. वहां चार-एक बल की हमेशा तैनाती रहती है. कई जगहों पर पेड़ के नीचे दो कुर्सी लगा कर पुलिसकर्मी विश्राम करते हैं. 16 जून को जब नये ट्रैफिक एसपी ने ज्वाइन किया, तो रांची जिला पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बधाई देने के साथ ट्रैफिक बूथ बनवाने की मांग रखी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2021 12:05 PM
feature

Jharkhand News, Ranchi News रांची : राजधानी में लगभग 102 स्थानों पर बने ट्रैफिक पोस्ट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती होती है. कई स्थानों पर पुलिसकर्मियों के विश्राम करने के लिए ट्रैफिक बूथ तो बने हैं, लेकिन अधिकतर जगहों पर तपती गरमी और मूसलाधार बारिश में जान जोखिम में डाल कर छाता और रेनकोट के सहारे ट्रैफिक पुलिस डयूटी करते हैं. ट्रैफिक के जवान के अनुसार 12 घंटे ड्यूटी के दौरान कई बार ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करनेवाले प्रतिदिन उनसे उलझते हैं. प्रतिदिन कोई न कोई उन्हें वर्दी उतरवाने की धमकी देता है. हालांकि वे इस दौरान अनुशासन के साथ ड्यूटी निभाते हैं. कभी-कभी तो इन सभी बातों से काफी तनाव रहता है.

सिर्फ 29 जगहों पर बना है ट्रैफिक बूथ:

वर्तमान में राजधानी में सिर्फ 29 जगहों पर ट्रैफिक बूथ बना हुआ है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस कुछ देर विश्राम करने के लिए जाते हैं. हरमू रोड के शनि मंदिर चौक काफी व्यस्त चौक है. वहां पर ट्रैफिक बूथ नहीं होने के कारण ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने प्लास्टिक से घेर कर विश्राम के लिए झोपड़ी बना रखा है. वहां चार-एक बल की हमेशा तैनाती रहती है. कई जगहों पर पेड़ के नीचे दो कुर्सी लगा कर पुलिसकर्मी विश्राम करते हैं. 16 जून को जब नये ट्रैफिक एसपी ने ज्वाइन किया, तो रांची जिला पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बधाई देने के साथ ट्रैफिक बूथ बनवाने की मांग रखी थी.

राजधानी के मुख्य चौक, जहां नहीं ट्रैफिक बूथ

राजधानी में प्लाजा चौक, पुरुलिया रोड में मिशन चौक, कर्बला चौक, बहू बाजार चौक, खादगढ़ा बस स्टैंड के पास, कोकर चौक, तिरिल रोड चौक, हरमू रोड शनि मंदिर चौक, गाड़ीखाना, मुक्तिधाम, रातू रोड में दुर्गा मंदिर चौक, कांके रोड में चांदनी चौक, हटिया का सिंह मोड़ चौक, बरियातू रोड में रिम्स चौक सहित कई स्थानों पर ट्रैफिक बूथ नहीं है, जिससे पुलिसकर्मियों को परेशानी होती है.

Posted By : Sameer Oraon

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version