राजधानी में पेट्रोलिंग व्यवस्था को बनाया जायेगा और सुदृढ़, पीसीआर और हाइवे पेट्रोलिंग का रूम चार्ट होगा तैयार
रूटचार्ट तैयार करने की जिम्मेवारी सिटी एसपी सौरभ ने सभी थानेदारों को सौंपी है. जानकारी के अनुसार शहर में पेट्रोलिंग के लिए 30 पीसीआर और राजधानी के बाहरी इलाके में 15 हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ियां हैं. पीसीआर से समय-समय पर काम लेने के लिए संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी और सिटी कंट्रोल रूम की ओर से की जाती है.
By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2021 12:31 PM
Ranchi Police News रांची : राजधानी में क्राइम कंट्रोल के लिए पेट्रोलिंग को प्रभावशाली बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके तहत पीसीआर और हाइवे पेट्रोलिंग का रूट चार्ट तैयार हो रहा है. पेट्रोलिंग व्यवस्था पर नियंत्रण और निगरानी के लिए प्रत्येक दिन एक थाना से एक पुलिस अफसर की तैनाती सिटी कंट्रोल रूम में होगी.
रूटचार्ट तैयार करने की जिम्मेवारी सिटी एसपी सौरभ ने सभी थानेदारों को सौंपी है. जानकारी के अनुसार शहर में पेट्रोलिंग के लिए 30 पीसीआर और राजधानी के बाहरी इलाके में 15 हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ियां हैं. पीसीआर से समय-समय पर काम लेने के लिए संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी और सिटी कंट्रोल रूम की ओर से की जाती है.
इसके अलावा रात्रि में थाना प्रभारी की ओर से पीसीआर को चेकिंग भी होती है. राजधानी में पीसीआर पेट्रोलिंग के लिए थाना क्षेत्र निर्धारित है, लेकिन रूट निर्धारित नहीं था. इस कारण जब देर रात पीसीआर का चेकिंग का काम बंद हो जाता था, तब पेट्रोलिंग छोड़ कर पीसीआर में तैनात पुलिस पदाधिकारी गाड़ी लगा कर आराम करने लगते थे. अब उपरोक्त व्यवस्था के लागू होने से उनकी मॉनीटरिंग होगी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।