सीएम हेमंत को चौथी बार धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, लेकिन पुलिस ने बेल बांड पर छोड़ा, जानें क्या है इसकी बड़ी वजह

दो जून को उसे बेंगलुरु से पकड़ कर रांची लाया गया. पूछताछ तीन जून को उसे बेल बांड पर छोड़ दिया गया. प्राथमिकी के अनुसार, मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के इमेल आइडी 'सेक्रेटरी टू सीएम' पर विक्रम नाम के एक व्यक्ति ने 25 मई को ई-मेल भेज मुख्यमंत्री को अपशब्द कहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2021 9:53 AM
feature

Hemant Soren Death Threat Case Update रांची : मुख्यमंत्री को चौथी बार धमकी देनेवाले बेंगलुरु के साफ्टवेयर इंजीनियर विक्रम गोधराई मुनेश्वर को रांची पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के 48 घंटे के अंदर पकड़ा था, लेकिन उसे बेल बांड पर छोड़ दिया गया था. इस संबंध में गोंदा थाना के दारोगा के बयान पर एक जून को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होते ही आइपी एड्रेस के आधार पर साइबर सेल के अधिकारियों ने विक्रम के घर का पता, फाेन नंबर समेत अन्य डिटेल निकाले.

दो जून को उसे बेंगलुरु से पकड़ कर रांची लाया गया. पूछताछ तीन जून को उसे बेल बांड पर छोड़ दिया गया. प्राथमिकी के अनुसार, मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के इमेल आइडी ‘सेक्रेटरी टू सीएम’ पर विक्रम नाम के एक व्यक्ति ने 25 मई को ई-मेल भेज मुख्यमंत्री को अपशब्द कहा था.

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बुधवार को बातचीत में बताया कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर विक्रम गोधराई मुनेश्वर अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति नहीं था. उसने बताया था कि कोरोना काल में वह तनाव में था. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. तनाव में उसने इमेल पर अपशब्द लिखा था. किसी को परेशान करने की उसकी कोई मंशा नहीं थी. उसके संबंध में सारी जानकारी निकालने के बाद उसे छोड़ा गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version