Jharkhand News: डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए रांची नगर निगम ने इस एजेंसी का किया चयन, लोगों से की ये अपील

Jharkhand News: रांची नगर निगम ने स्वच्छता कॉर्पोरेशन नामक एजेंसी को डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए चयन किया है. निगम ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है.

By Sameer Oraon | December 4, 2024 5:46 PM
an image

रांची : रांची नगर निगम ने डोर टू डोर कचरा उठाव के लिए एजेंसी का चयन कर लिया है. स्वच्छता कॉर्पोरेशन नामक एजेंसी को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. इससे संबंधित अधिसूचना निगम ने जारी कर दी है. संबंधित एजेंसी राजधानी के सभी 53 वार्ड में जाकर हर घर से कचड़ा उठाने का काम करेगी. निगम ने इसके लिए सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की है. बता दें कि कुछ समय पहले ही नगर निगम ने कचरे का उठाव के लिए टेंडर निकाला था.

क्या कहा गया है जारी अधिसूचना में

रांची नगर निगम द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि डोर टू डोर कलेक्शन हेतु आमंत्रित निविदा के क्रम में स्वच्छता कॉर्पोरेशन का चयन हुआ है. प्राइमिरी कार्य कलेक्शन के लिए यह एजेंसी सभी 53 वार्डों में प्रत्येक हाउसहोल्ड का सर्वे और आरएफआईडी की शुरुआत किया जाना है. निगम ने इसके लिए सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की है.

स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग में रांची 32वें स्थान पर

रांची नगर निगम ने राजधानी को साफ सुथरा रखने के लिए कई कदम उठाये हैं. इसके अंतर्गत सूखा और गीला कचरा को अलग अलग किया जाता है. इसके अलावा ड्राई वेस्ट प्रोसेसिंग पर भी काम किया गया है. साथ ही साथ समुदायिक टॉयलेट और वॉटर बॉडी की सफाई को भी सुनिश्चित किया गया. स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग में रांची देश में 32वें स्थान पर है. जबकि धनबाद की रैंकिंग 40 है.

Also Read: Jharkhand News: धनबाद में बड़ा हादसा टला, ट्रेन चढ़ते समय फिसला पैर, 1 यात्री घायल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version