Jharkhand News: रांची के चडरी तालाब से मिला छात्र का शव, जांच में जुटी पुलिस
Jharkhand News: रांची के एक छात्र का शव चडरी तालाब से बरामद किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
By Ajay Dayaal | October 25, 2024 10:51 PM
Jharkhand News,रांची : रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चडरी तालाब से शुक्रवार को एक छात्र का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान सिल्ली निवासी शंकर शंभू राजेश के पुत्र रौनक देव के रूप में हुई है. फिलहाल वे लोग राजधानी के सुखदेव नगर स्थित इरगु टोली में किराये के मकान में रहते हैं. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
कॉलेज के लिए गुरुवार सुबह निकला था घर से
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह को वह अपने घर से निकला था. जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. देर शाम तक वह घर वापस नहीं आया तो उनके पिता फोटो लेकर नजदीकी पुलिस स्टेशन गये और शिकायत दर्ज करायी. शुक्रवार सुबह उनका शव स्थानीय लोगों ने चडरी तालाब में तैरता देखा. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जब शव को बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान रांची के सरला बिरला स्कूल के छात्र रौनक देव के रूप में की गयी.
फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी रणजीत सिंह और लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद ने बताया कि रौनक के पिता छात्र की तस्वीर लेकर थाना आए थे, लेकिन उन्होंने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।