सिरमटोली सरना स्थल के पास से रैंप को कितना हटाया गया है? सरहुल के लिए किया जा रहा यह काम
Jharkhand News: सिरमटोली स्थित सरना स्थल के पास से रैंप का कुछ हिस्सा को हटाया गया है, ताकि, यहां पर्याप्त जगह रह सके. इसके अलावा फ्लाइ ओवर के सर्विस रोड के बीचों-बीच पटेल चौक तक पेवर ब्लॉक बानाया जाएगा, ताकि सरहुल में इस जगह का इस्तेमाल हो सके.
By Sameer Oraon | April 27, 2025 8:58 AM
रांची : सिरमटोली फ्लाइओवर के रैंप निर्माण का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है. शनिवार को भी कड़ी सुरक्षा के बीच काम हुआ. जानकारी के मुताबिक इसका काम 15 मई तक पूरा हो सकता है. लेकिन निर्माण कार्य के बीच लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि रैंप को कितना हटाया गया है. धार्मिक स्थल के आयोजन के लिए क्या किया जा रहा है, ताकि लोगों को परेशानी न हो. जानकारी के मुताबिक सरना स्थल के पास रैंप को कुछ कम किया गया है ताकि, यहां पर्याप्त जगह रह सके. इसके अलावा त्योहार में किसी को परेशानी न हो, इसे लेकर यहां पर बेहतर तरीके से काम किया जा रहा है. फ्लाइ ओवर के सर्विस रोड के बीचों-बीच पटेल चौक तक पेवर ब्लॉक लगाया जायेगा. इस जगह का इस्तेमाल सरहुल में किया जा सकेगा.
रात दिन किया जा रहा सिरम टोली रैंप निर्माण का काम
अभी सिरम टोली रैंप का काम रात-दिन किया जा रहा है. निर्माण स्थल पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं. शनिवार को दिन भर वरीय पदाधिकारी निरीक्षण करते रहे. सिरमटोली चौक के पास बैरिकेडिंग कर दी गयी है. वहीं, इंजीनियरों और एलएंडटी कंपनी की टीम पूरे दिन मौजूद रही. रैंप निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है. इसे तीन से चार दिनों में पूरा कर लिया जायेगा. फिलहाल फ्लाइओवर प्रोजेक्ट में लगभग सभी जगहों पर काम हो रहा है.
नेपाल हाउस की ओर के रैंप में बिटुमिंस कंक्रीट (बीसी) के काम को अंतिम रूप दिया गया है. वहीं, मेकन चौक की ओर के रैंप में सभी काम कर लिये गये हैं. अब अंतिम चरण का काम बाकी है. इसे एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. पूरे फ्लाइओवर में साउंड बैरियर लगा दिया गया है. पटेल चौक से सिरमटोली सरना स्थल के बीच कुछ जगहों पर लगाना बाकी है. इस तरह अब फिनिशिंग का काम हो रहा है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।