Home Badi Khabar रांची जिला के 12 पुलिस पदाधिकारियों की हुई ट्रांसफर- पोस्टिंग, देखें पूरी लिस्ट

रांची जिला के 12 पुलिस पदाधिकारियों की हुई ट्रांसफर- पोस्टिंग, देखें पूरी लिस्ट

0
रांची जिला के 12 पुलिस पदाधिकारियों की हुई ट्रांसफर- पोस्टिंग, देखें पूरी लिस्ट

Transfer- Posting News, Jharkhand News, Ranchi News, रांची : रांची जिला के विभिन्न थानों के 12 सब इंस्पेक्टर सहित ASI पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. इन 12 पुलिस अधिकारियों को तत्काल अपने पदस्थापित स्थानों में योगदान देने को कहा गया है. रांची SSP ऑफिस ने अधिसूचना जारी कर दी है. यहां आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

रांची के कोतवाली थाना के अवर निरीक्षक (Sub Inspector) राम शरणागत सिंह का तबादला खरसीदाग OP कर दिया गया है. इसके अलावा नगड़ी थाना के अवर निरीक्षक रवि केशरी को पुलिस केंद्र, रांची भेज दिया गया है. वहीं, एदलहातु TOP के प्रा अवर निरीक्षक शैलेश कुमार पांडेय का तबादला पुलिस केंद्र, रांची किया गया है.

ठाकुरगांव थाना के सहायक अवर निरीक्षक (Assistant sub inspector) राजकुमार पांडेय का तबादला पुलिस केंद्र, रांची कर दिया गया है. झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) के नोडल पुलिस पदाधिकारी अवर निरीक्षक अंजन कुमार को अरगोड़ा थाना में पदस्थापित किया गया है. वहीं, अरगोड़ा थाना के अवर निरीक्षक निशांत कुमार झारखंड हाईकोर्ट के नोडल पुलिस पदाधिकारी बनाये गये हैं.

Also Read: Jharkhand Teachers News : हाईस्कूल से प्लस टू स्कूलों में नियुक्त झारखंड के शिक्षकों का बढ़ने वाला है वेतनमान, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की क्या है तैयारी

पुलिस केंद्र, रांची के सहायक अवर निरीक्षक विजय पांडेय का ट्रांसफर एदलहातु TOP किया गया है. लालपुर थाना के अवर निरीक्षक श्यामजय कुमार सिंह को खेलगांव थाना में पदस्थापित किया गया है. कोतवाली थाना के अवर निरीक्षक उदित प्रकाश को नगड़ी थाना में पदस्थापित किया गया है. नगर नियंत्रण कक्ष के सहायक अवर निरीक्षक जगजीवन झा का ट्रांसफर लालपुर थाना में किया गया है. वहीं, धुर्वा थाना की महिला सहायक अवर निरीक्षक विद्यावती को रांची के पुलिस केंद्र भेजा गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version