Indian Railways News: सोमवार को पटना और रांची वासियों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार खत्म हुआ. सुबह 6:55 बजे पटना जंक्शन से खुली ट्रेन दोपहर 12:50 मिनट के करीब रांची स्टेशन पहुंची. तेज सीटी के साथ ट्रेन प्लेटफार्म नंबर-दो में प्रवेश की. ट्रेन के आते ही स्टेशन पर मौजूद लोगों के चेहरे खिल गये. इस ट्रेन के ट्रायल रन होने के कारण इसमें कोई यात्री सवार नहीं थे.
पटना से चलकर सोमवार की दोपहर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन पर पहुंची. रांची के प्लेटफार्म नंबर दो पर जैसे ही ट्रेन आयी, उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर इस ट्रेन का स्वागत किया. पटना से रांची के बीच छह स्टेशनों पर इसका ठहराव हुआ.
पटना से रांची के बीच जल्द शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को कई सुविधाएं मिलने वाली है. ऑन बोर्ड वाई-फाई की सुविधा के अलावा जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली और सीसीटीवी कैमरे से युक्त है यह ट्रेन. इसमें फायर फायटिंग सिस्टम और स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजा इसे और आकर्षक बनाता है.
इस ट्रेन की सीटें यात्रियों के लिए काफी आरामदायक है. हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट और रीडिंग लाइट भी है. वहीं, दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर से ट्रेन में चढ़ने की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा इंटेलिजेट एयर कंडीशनिंग सिस्टम भी है.
पटना से चलने वाली यह ट्रेन जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना और मेसरा के रास्ते रांची स्टेशन पहुंचेगी. वहीं, वापसी में रांची से खुलकर यह ट्रेन मेसरा, बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा, गया और जहानाबाद होते हुए पटना पहुंचेगी.
सोमवार को हुए ट्रायल रन में पटना-रांची एक्सप्रेस ट्रेन कोडरमा पहुंची. पटना से चलकर कोडरमा आते ही स्टेशन पर उपस्थित लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस ट्रायल रन को देखने की उत्सुकता लोगों में काफी थी.
पटना से चलकर कोडरमा पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टेशन पर गर्मजोशी से लोगों ने स्वागत किया. इस मौके पर हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा कोडरमा जंक्शन पर मौजूद रहे. कुछ देर रुकने के बाद सांसद ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह